News Express

34 राशि गोवंश बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार

34 राशि गोवंश बरामद व 04 अभियुक्त गिरफ्तार


 राजगढ़,मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "संतोष कुमार मिश्रा" द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जगंल के रास्ते वध हेतु ले जाए जा रहे 34 राशि गोवंशो को बरामद कर 04 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।दिनांकः 30.05.2023 को प्र0नि0 राणाप्रताप यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील/गस्त मे मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि जगंल के रास्ते से तस्करों द्वारा कुछ राशि गौवंश ले जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर 34 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 04 नफर अभियुक्त 1.सुद्धू पुत्र स्व0सोम्मर नवासी बजाहुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर 2. संजय कुमार पुत्र स्व0छोटे लाल निवासी जौगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर 3.हरिशंकर पुत्र स्व0मितई निवासी शक्तेशगढ रेक्शहवा पहडी थाना चुनार जनपद मीरजापुर 4.उमाशंकर पुत्र जीउत राम निवासी खटखरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं-69/2023 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.