News Express

मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा वाटरफॉल में उस समय चीखपुकार मच गई जब वॉटरफॉल पर घूम रहे आठ सैलानी में से दो सैलानी ढाई सौ फीट नीचे गिर गए

मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी
मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के टांडा वाटरफॉल में उस समय चीखपुकार मच गई जब वॉटरफॉल पर घूम रहे आठ सैलानी में से दो सैलानी ढाई सौ फीट नीचे गिर गए. और चारों तरफ वॉटरफॉल के पानी से घिर गए निकालना घायल सैलानियों को बाहर मुश्किल हो रहा था. सैलानियों की सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने 250 फीट नीचे गिरे चारों तरफ तेज रफ्तार चल रहे वॉटरफॉल के पानी से घिरे सैलानियों को घंटे कड़ी मशक्कत कर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. घायल दोनों सैलानियों को सरकारी गाड़ी से पुलिस वालों ने अस्पताल पहुंचाया है जहां पर इलाज चला है.बताया जा रहा है जनपद आजमगढ़ के रहने वाले 08 सैलानी टांडा वॉटरफॉल पर आये थे.जिसमे घूमते समय दो सैलानियों का अचानक पैर फिसल जाने के कारण लगभग 250 फीट नीचे खाई में चले गए. और चारों तरफ पानी से घिर गए निकलना मुश्किल हो रहा था. सूचना पर।पहुंचे क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर दोनों सैलानियों की जान बचा ली गई. साथ में आये सैलानी अपने साथी को सुरक्षित देख पुलिस के द्वारा बचा ले जाने पर पुलिस को धन्यबाद दिया है.
          मनीष रावत की रिपो

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.