सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः 04.08.2024
1.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 60 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध कच्ची देशी शराब बनाने में प्रयुक्त भट्ठीयों व सामानों सहित लहन किया गया नष्ट —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः04.08.2024 को थानाध्यक्ष लालगंज-संजय सिंह व उप-निरीक्षक बजरंग बली मय पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम खजूरी कंजड़ बस्ती में दबिश देकर 60 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 नफर अभियुक्तों 1.शक्ति सिंह पुत्र स्व0राकेश सिंह, 2.मलेश धरिकार पुत्र सेवालाल निवासीगण खजूरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । इस दौरान मौके से भारी मात्रा में लहन को नष्ट करते हुए अवैध कच्ची देशी शराब बनाने में प्रयुक्त भट्ठियों, पात्रों एवं अन्य सामानों को नष्ट किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-159/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-01
थाना को0देहात-01
थाना पड़री-03
थाना हलिया-01
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-01
थाना राजगढ़-01
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.