Filter News

इंडिया की सहयोगी पार्टी तमिलनाडु की डीएमके ने पुनः दिखाया हिंदू विरोधी चेहरा

इंडिया की सहयोगी पार्टी तमिलनाडु की डीएमके ने पुनः दिखाया हिंदू विरोधी चेहरा ््््््््््््््
भारतीय संस्कृति भारतीय आस्था भारतीय सभ्यता जिससे भी भारतीयता जुड़ी हो इसका विरोध करना ही सेक्युलरिज्म है इसको बार-बार इंडिया गठबंधन के नेताओं ने स्पष्ट किया है सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया कहने वाली डीएमके  के एक मंत्री ने प्रभु श्री राम करोड़ों के आराध्य के अस्तित्व पर उंगली उठाया है इसके पहले भी कांग्रेस ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया था ऐसा कोई नया बयान नहीं है जो इंडिया के गठबंधन ने न किया हो ममता बनर्जी बांग्लादेशियों को आमंत्रित करती हैं यानी जो भी राष्ट्रद्रोही कार्यक्रम है समाजद्रोही कार्य हैं वह इस समय विपक्ष कर रहा है 
लेकिन शायद तुम्हें मालूम नहीं है इतिहास किसी को माफ नहीं करता कोई भी अपने लड़के का नाम मंदोदरी कुंभकरण सुपनखा और विभीषण नहीं रखता इसी तरह देश के गद्दारों में जयचंद मिरजाफर जैसे लोगों को देश माफ नहीं कर पाया है वर्तमान में थोड़ा बहुत लाभ राजनीतिक लाभ मिल जाता है लेकिन वक्त का पहिया घूमते ही सब कुछ बदल जाता है
सबसे बड़ा आश्चर्य  यह है सनातन का खुला विरोध करने के बाद भी आम जनता इनको वोट देता है बहुत बड़े आश्चर्य की बात है लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए गलत चयन का परिणाम गलत ही मिलता है 
यह समय चक्र है कालचक्र का नियम कर्म के अनुसार सभी को फल मिलता है  आपातकाल को अभी तक भारत भूल नहीं पाया है सिखों के नरसंहार को अभी तक भारत भूल नहीं पाया है चूंकि विभाजित सनातन समाज अभी बिखरा हुआ है जिस दिन एक हुआ उस दिन बुरी गत हो

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.