News Express

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव ड्रामड ग॓ज

BREAKING NEWS 
MIRZAPUR 


कटरा कोतवाली क्षेत्र के बहुचर्चित अपराधी बऊ यादव के भाई चुन्नी यादव का घर पुलिस ने किया कुर्क। पुस्तो से अपराध की दुनिया में कब्जा जमा कर बैठे अपराधी पर एक बड़ी कार्यवाही है। लगभग दो वर्ष पूर्व गोलू पंडित हत्याकांड का मुख्य आरोपी रहा चुन्नी यादव, आरोपी चुन्नी यादव पर  संगीन धाराओं में दर्ज है कई मुकद

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव ड्रामड ग॓ज थाना ड्रामड गंज क्षेत्र के अंतर्गत रतेह गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला परिजनों ने देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतेह का निवासी 25 वर्षीय संजय कुमार का शव खिड़की के सहारे फधे से लटक रहा था उसकी मां रजवंती देवी मृतक के हत्या की आशंका जताई है उसने बताया कि बेटे का सिर ढका हुआ था और मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था पुलिस इस संदर्भ में विधिक कार्रवाई कर रही 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.