ब्रेकिंग न्यूज -
टीन सेड के पाइप में कटे केविल के कारण उतरा कर्रेंट से दो की मौत।
घटना पड़री थाना के पड़री कस्बा स्थित मुस्लिम बस्ती में।
टीन सेड की सफाई कर रहे थे दोनों युवक।
पड़री में करेंट से दो युवकों की मौत। टीन सेड में खिंची गई केबिल से करेंट की चपेट में आने से इस्तियाक उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व मूर्तजा को बचाने गए उसके साथी अमन उम्र 24 वर्ष पुत्र हमीद अंसारी को भी करेंट ने अपनी पकड़ में लें लिया। तत्काल बिजली कटने पर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गए जहां चिकित्सको ने पुरी तरह जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना से गांव में कोहराम मच गया है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.