राजगढ़ मीरजापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास मंगलवार की रात मैजिक व बाइक की टक्कर में 3 लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया।पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर एक मैजिक लेकर सोनभद्र की ओर जा रहा था जैसे ही राजगढ़ के सोनबरसा गांव के पास पहुंचा इसी बीच मैजिक व बाइक की आपस में टक्कर हो गई।हादसे में सोनबरसा गांव निवासी मैजिक चालक मुंशी 56 वर्ष व बाइक सवार सूरज 22 वर्ष और रमेश 23 वर्ष तीनों जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रमेश की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.