News Express

थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा दो अलग-अलग पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 14 राशि गोवंश बरामद, एक गो-तस्कर गिरफ्तार —

मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः 01.08.2024
थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा दो अलग-अलग पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 14 राशि गोवंश बरामद, एक गो-तस्कर गिरफ्तार —
            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
    उक्त निर्देश के अनुक्रम मे आज दिनांकः01.08.2024 को थानाध्यक्ष राजगढ़ मय पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति पिकअप वाहन में गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार ले जा रहे है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर गाढ़ाबन्दी/नाकाबन्दी कर एक गो-तस्कर बुल्लू कुमार यादव पुत्र किशुन यादव निवासी दुबे की सरैया थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ, बिहार को गिरफ्तार करते हुए मौके से दो अदद पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 14 राशि गोवंशों(06 राशि गाय व 08 राशि बैल) को बरामद किया गया । अंधेरे एवं भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से फरार अन्य गो-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-105/2024 व 106/2024 अन्तर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप 1.वाहन संख्याःBR45GB1397 व 2.बिना नम्बर प्लेट को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
बुल्लू कुमार यादव पुत्र किशुन यादव निवासी दुबे की सरैया थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ, बिहार, उम्र करीब-24 वर्ष ।
विवरण बरामदगी—
1.कुल 14 राशि गोवंश(06 राशि गाय व 08 राशि बैल).
2.गो-तस्करी में प्रयुक्त दो अदद पिकअप 1.वाहन संख्याःBR45GB1397 व 2.बिना नम्बर प्लेट
पंजीकृत अभियोग—
1.मु0अ0सं0-105/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-106/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
रेलवे अण्डर पास व सतौहा मोड़ ग्राम धनसिरिया के पास से, आज दिनांकः01.08.2024 को समय 03.25 बजे व 04.35 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
थानाध्यक्ष राजगढ़-अमित कुमार मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक रामकिशोर थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.