मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप वैन में गौ तस्करी कर रहे पिकअप को लोगो ने पकड़ा ड्राइवर फरार मौके पर प्रशासन मौजूद।।
पीड़ित हिंदू परिवार से/विश्व हिंदू परिषद के लोग मिले! विंध्याचल के पीड़ित हिंदू परिवार से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र शुक्ल सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता! आज लव जिहाद पीड़ित परिवार से मुलाकात किया ! विंध्याचल में पिछले दिनों एक मामला लव जिहाद का आया था जिसे हिंदू संगठनों के लोगों ने गंभीरता से दिया था और पुलिस प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया था! जमानत पर रिहा होकर आए दोषियों द्वारा पीड़ित हिंदू परिवार को एक बार फिर प्रताड़ित करने का मामला संज्ञान में आया तत्काल विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री रामचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिंदू परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया! मौके पर पीड़ित परिवार के घर वर्तमान थाना प्रभारी सी,पी, पांडेय पुलिस बल के साथ पीड़ित हिंदू परिवार से मुलाकात करके हर संभव सुरक्षा का आश्वासन दिया! वहीं थाना प्रभारी से विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल अन्य पदाधिकारी मौके पर वार्तालाप करके परिवार को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने की बात की गई! दोषियों के खिलाफ पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करने का संकेत दे रही है/एसपी मिर्जापुर के निर्देशन में पुलिस सुरक्षा पीड़ित हिंदू परिवार को प्रदान की गई है! इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक और परिक्षेत्र के डीआईजी से अति शीघ्र मिलेगा! पीड़ित हिंदू परिवार ने बताया कि उसके बच्चे लगभग एक महीने से शिक्षण कार्य के लिए स्कूल नहीं जा पा रहे हैं! भयभीत परिवार को हिंदू संगठन के लोग और पुलिस प्रशासन ने हर संभव सुरक्षा का एहसास दिलाया है! ☝☝☝☝☝
कार्रवाई भदोही में सुरियावां थाने के हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप ने एक व्यक्ति को डरा धमका कर उससे 02 लाख 30 हजार रुपए वसूल लिए. रुपए अपने परिचित के गूगल पे पर मंगाया था. पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर हुई कार्यवाई.
चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मवैया गांव के धर्मेंद्र यादव तथा काली प्रसाद यादव गांव के बरम बाबा के पास सिवान में भैंस को चरा रहे थे। कि मंगलवार को सायं लगभग 4:30 बजे गरज चमक के साथ तेज वर्षा होने लगी। कि इसी बीच आकाशीय बिजली तीनों भैस के ऊपर गिरा और तीनों भैस की तत्काल मौत हो गई। मृतक भैंस में दो भैंस धर्मेंद्र यादव का तथा एक भैंस काली प्रसाद यादव की थी। बताया जाता है कि जिस वक्त आकाशीय बिजली गिरा दोनों पशुपालक बरम बाबा के मंदिर में बैठे हुए थे। ग्राम प्रधान सुमन देवी ने राजस्व कर्मियों को सूचित कर दिया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.