News Express

अलग -अलग गांव में आकाशीय बिजली से बालक व किशोरी झुलसे

अलग -अलग गांव में आकाशीय बिजली से बालक व किशोरी झुलसे


राजगढ़, मिर्ज़ापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक तथा किशोरी झुलस गए।दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।वहां इलाज चल रहा है। लंबे अंतराल के बाद मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे गरज चमक के साथ क्षेत्र में हुई हल्की बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर पानी लेने जा रही राजगढ़ पहड़ी निवासी कैलाश की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति तथा घर मे सोया हुआ धनावल गांव निवासी विकास का एक वर्षीय पुत्र लकी झुलस गया।सूचना पर पहुचे एम्बुलेन्स चालक देवी लाल यादव व एमटी विशाल पटेल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहा पर डाक्टर के इलाज के बाद स्थित सामान्यत बताई जा रही हैं।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की  रिपोर्ट
 

News Image

ओलंपिक में दूसरा पदक।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.