दृष्टि IAS कोचिंग की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील..
दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए हादसे के बाद अब मुखर्जी नगर में प्रसाशन हरकत में आया है। प्रसाशन ने दृष्टि IAS कोचिंग की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील कर दी गयी है।
मीरजापुर पुलिस -प्रेस नोट- दिनांकः29.07.2024 क्षेत्राधिकारी नगर, मीरजापुर को अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर, पद प्रतीक अशोक स्तम्भ लगाकर दी गई शुभकामनाएं एवं बधाई — आज दिनांकः29.07.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्रीय कार्यालय मीरजापुर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर “नितेश सिंह” के साथ जनपद मीरजापुर में क्षेत्राधिकारी नगर के पद पर नियुक्त ‘मनोज कुमार गुप्ता’ को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पदोन्नत होने पर, पद प्रतीक अशोक स्तम्भ को कंधे पर लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी तथा अपने पदेन कर्तव्यों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0 गोदाम का किया निरीक्षण मीरजापुर 29 जुलाई 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सिटी विकास खण्ड के भिस्कुरी में स्थित ई0वी0एम0 गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 के रखरखाव रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डो आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चद्रांशु गोयल, जिला सचिव समाजवादी पार्टी मुनेश खान, स्दाम राईन बासपा जिलाउपाध्यक्ष, प्राफेसर बी0 सिंह जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी नरेन्द्र सिंह तोमर, उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0 गोदाम का किया निरीक्षण मीरजापुर 29 जुलाई 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सिटी विकास खण्ड के भिस्कुरी में स्थित ई0वी0एम0 गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0वी0एम0 के रखरखाव रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डो आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चद्रांशु गोयल, जिला सचिव समाजवादी पार्टी मुनेश खान, स्दाम राईन बासपा जिलाउपाध्यक्ष, प्राफेसर बी0 सिंह जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी नरेन्द्र सिंह तोमर, उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.