बड़ी खबर
खबर का हुआ असर
मां के भक्तों के हित में व आम जनमानस के हित में
जिलाधिकारी के निर्देश पर विंध्य पर्वत पर एवं त्रिकोण मार्ग पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट व खराब पढ़े बल्ब को बदला जा रहा है बनाए जा रहे हैं।
10 राज्यों के राज्यपाल बदले... हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया ◆ जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया ◆ ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया ◆ संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया ◆ रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया ◆ सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया ◆ झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया ◆ असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया ◆ सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया
आज दिनांक 28.07.2024 को प्रातः थाना विन्ध्याचल की पुलिस चौकी गैपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खम्हरिया के पास ऑटो लोडर गाड़ी संख्या UP 70 KT 3686 पर सवार होकर कुछ यात्री प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे कि मीरजापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तीर्थयात्री बस संख्या अज्ञात से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे ऑटो लोडर में सवार 1.कालू चौहान उम्र करीब 60 वर्ष, 2.फोटो देवी पत्नी राधेश्याम उम्र करीब 52 वर्ष, 3.रमेश पुत्र मुलायम उम्र करीब 28 वर्ष समस्त निवासीगण थानापुर जनपद प्रयागराज की मृत्यु हो गयी है तथा 1.आशा देवी पत्नी वृद्धी प्रसाद, 2.बुल्ले चौहान पुत्र लालता प्रसाद, 3.विजय बहादुर चौहान पुत्र कल्लू, 4.सोमवती देवी पत्नी विजय बहादुर, 5.कुन्दन पुत्र विजय बहादुर, 6. मुलायम चौहान पुत्र राधेश्याम व 6-7 छोटे बच्चे घायल हो गये । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण एवं थाना विन्ध्याचल, जिगना व लालगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त को उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया तथा मृत उपरोक्त के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौक पर शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
स्कुल के सामने ही बना शराब का अड्डा बच्चे परेशान सरेआम सड़क पर पी रहे शराब दे रहे गालियां राजगढ सक्तेशगढ़ चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के लालपुर कोठिलवा मोड़ पर ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के पास ही देशी शराब एवं बियर की दुकान है जहां पर सैकड़ो शराबियों की झुंड एक साथ बियर एवं शराब खरीद कर स्कूल के सामने ही पीते नजर आ रहे जिससे अभिभावको एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैl बताते चले की सरकार की मानक है की सड़क से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान होनी चाहिए लेकिन आदेशों को ताक पर रखते हुए कार्य किया जा रहा है l चुनार- राजगढ़ हाईवे रोड से सटा शराब की दुकान होने से सैकड़ो लोग शराब पीते ही सड़क पर अवैध रूप से गाड़ियां खड़ा कर देते हैं जिससे आवा - गमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं कोई इमरजेंसी में जाना चाहे तो वहां पर 15 से 20 मिनट रुक कर ही क्रॉस करना पड़ रहा है यदि कुछ कहा जाए तो शराबी गाली- गलौज देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं l क्षेत्रीय पुलिस भी मूक दर्शक बनी हुई है l
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.