News Express

  खास बात यह है कि 4 किडनी उपलब्ध हैं।

D B Singh
प्रिय सभी दोस्तों
  खास बात यह है कि 4 किडनी उपलब्ध हैं।
  कल एक दुर्घटना में हमारे परिवार के भाई श्री सुधीर और उनकी पत्नी की मृत्यु हो जाने के कारण डॉक्टर ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया है।  श्री सुधीर B+ हैं और उनकी पत्नी O+ हैं।  उनका परिवार मानवता के लिए अपनी किडनी दान करना चाहता है।  कृपया प्रसारित करें।


    9837285283 पर संपर्क करें
                 9581544124
                  8977775312

  किसी दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड करें, हो सकता है किसी की मदद हो जाए
 

महिला एशिया कप क्रिकेट अपडेट महिला एशिया कप क्रिकेट में भारत फाइनल में पहुंचा। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। पहले सेमीफाइनल में भारत ने आसानी से बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाया तो दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते पाकिस्तान को कांटे की टक्कर में तीन विकेट से हराया।

News Image

मिर्जापुर में एनआईए के गवाह को बम से उड़ाने की धमकी,जानलेवा हमला में घायल, स्थानीय पुलिस के संरक्षण में घूम रहा माफिया !! कैप्सन माफिया जावेद का आतंक, पीड़ित का परिवार पलायन करने को मजबूर, यूपी प्रशासन से मैगी सुरक्षा अपराधी के कई काले कारनामे उक्त कई बिंदुओं पर हो जांच तो माफिया पकड़ा जाएगा रंगे हाथ मृतक माफिया अतीक के गिरोह का सदस्य, मिर्जापुर में फैला रहा आतंक *मिर्जापुर, 19 जुलाई 2024* — को जिले के कोतवाली कटरा छोटा मिर्जापुर के एक वरिष्ठ नागरिक, शेख खुर्शीद उम्र (60), ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को एक माफिया और उनके गुर्गों के सम्बन्ध में पत्र लिखकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। शेख खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि विपक्षीगणों ने उनके परिवार पर सामूहिक जानलेवा हमला किया और परिवार की महिलाओं के साथ बदतमीजी की और बम से पूरे परिवार को उड़ा देने की धमकी दी है। #### *घटना का विवरण:* शेख खुर्शीद, दिवंगत वायु सेनाधिकारी शेख अब्दुल रशीद के पुत्र, ने बताया कि सन 2014 में पटना सीरियल बम ब्लास्ट मामले में NIA के गवाह बने थे। इस कारण से विपक्षीगण, जिनमें जावेद अहमद खाँ, रमजानी, शेरू, छांगुर, अबरार, इमरान खाँ और आसिफ शामिल हैं।जो पटना बम ब्लास्ट के दोषियों के परिवार से ताल्लुकात रखते है,वहीं क्षेत्र में तमाम लोगों में यह भी चर्चा किया है कि इसके तालुका मृतक माफिया अतीक अहमद से भी थे। शेख खुर्शीद ने बताया कि इसके आपराधिक गतिविधियों की दहशतगर्दी क्षेत्र में है, जो भी इनके लोगो के गलत रवैया के खिलाफ आवाज उठाता है, उनके परिवार पर बार-बार जानलेवा हमले कर करवाता हैं। *ताजा हमला*: 18 जुलाई 2024 को रात लगभग 7:30 बजे, विपक्षीगण शेख खुर्शीद के घर पर हमला करने पहुंचे। उन्होंने गंदी गालियाँ दीं, बम से उड़ा देने की धमकी दी और एससी/एसटी एक्ट के तहत अन्य झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। हमलावरों ने परिवार की महिलाओं के साथ बदतमीजी की और सामूहिक लिंचिंग की कोशिश की। हमले में शेख खुर्शीद और उनके परिवार को चोटें आईं और उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, वहीं स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर हिला वाली करते दिखे। #### *पुलिस की निष्क्रियता और माफिया का संरक्षण:* शेख खुर्शीद ने बताया कि जावेद अहमद खाँ के खिलाफ उन्होंने पूर्व में कई शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिनमें से एक मुकदमा 3412/2017 के तहत दर्ज है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जावेद खाँ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है, लेकिन 7 वर्षों से अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। शेख खुर्शीद ने उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की थी, परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शेख खुर्शीद ने यह भी आरोप लगाया है कि कटरा पुलिस के कुछ जिम्मेदार अधिकारी जावेद खाँ को संरक्षण दे रहे हैं। जावेद खाँ, जो पिछले सात वर्षों से फरार है, वह मिर्जापुर में रहकर रेलवे में अवैध वेंडरिंग और जहरखुरानी के काम में संलिप्त है और बाहरी महिलाओं का गैंग बनाकर मिर्जापुर जिले क्षेत्र में लूटपाट और ब्लैकमेलिंग कर रहा है। इनके गलत कामों को दिखाने वालों पर जानलेवा हमला भी कर रहा है। #### *पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल:* जावेद खाँ की बढ़ती गतिविधियों ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं कि क्या??? प्रशासन जल्द ही इस मामले को गंभीरता से लेगा और जावेद खाँ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, यह क्षेत्र में इसी तरीके से आतंक का कारनामा चलता रहेगा। #### *शेख खुर्शीद की मांग:* शेख खुर्शीद ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को 24 घंटे की सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए और विपक्षीगण के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि विपक्षीगण के खौफ से उन्होंने एक अन्य मोहल्ले में किराए का मकान लिया है, जहां वे अपने परिवार को रखते हैं। वही यह घटना मिर्जापुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है। क्या प्रशासन अपने जीरो करप्शन के दावे पर खरी उतर पाएगी? क्या शेख खुर्शीद और उनके परिवार को न्याय मिल पाएगा? यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई करता है।

मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 27.07.2024 थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार— पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व अवैध क्रियाकलाप करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांक 27.07.2024 को संयुक्त टीम थाना अहरौरा क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि इस दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा तेल टैंकर से तेल कटिंग करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, 2. सूरज पुत्र अमरनाथ व 3. शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से 01 तेल टैंकर संख्या UP 83 T 2216, 01 अदद ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर), 01 अदद कार वाहन संख्या UP 32 EO 2737, 06 अदद ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 अदद खाली ड्रम व 01 अदद मोटर साइकिल संख्या- UP 67 J 4255 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 54,111(4),287 बी.एन.एस. व 3/7 ई.सी. एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । विवरण पूछताछ — गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरो के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालकर उसमे अपमिश्रण कर बेचते है । इस प्रकार अभियुक्तो द्वारा चोरी का डीजल को बेच कर धन अर्जित करते है । अभियुक्तों से पूछताछ में घटना उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिनको तस्दीक किया जा रहा है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण— 1. सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, उम्र करीब 27 वर्ष । 2. सूरज पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष । 3. शमीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष । बरामदगी विवरण- 01 तेल टैंकर संख्या UP 83 T 2216. 01 अदद ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर). 01 अदद कार वाहन संख्या UP 32 EO 2737. 06 अदद ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 अदद खाली ड्रम 01 अदद मोटर साइकिल संख्या- UP 67 J 4255 भारी संख्या में पिपिया, पाईप, टूल बाक्स, नापने वाले उपकरण । पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-150/2024 धारा 54,111(4),287 बी.एन.एस. व 3/7 ई.सी. एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से, दिनांकः 27.07.2024 को । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम— प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर । निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम । उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम । ARO आलोक कुमार तहसील चुनार मय टीम ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.