News Express

कुशियरा फाल में 2 युवकों का मिला शव

Breaking News

कुशियरा फाल में 2 युवकों का मिला शव

कल हुआ था फाल पर दो पक्ष में विवाद_सूत्र!

मौके पर पहुंची लालगंज कोतवाली की टीम

फाल पर से शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी!

फाल पर मौजूद दुकानदार करते हैं ओवररेटिंग जिससे होता है विवाद!

दुकानदारों से मारपीट में गई होगी दोनों की जान_सूत्र

अक्सर ₹20 के बोतल पानी को देते हैं ₹25 में नहीं मानते किसी का दबाव!

कुशियरा फाल पर प्रतिबंध लगना चाहिए, वहां पर घटनाएं होती रहती हैं एवं फाल में दुकान लगाने वाले लोग ओवर रेटिंग करके पैसा कमाते हैं, इस बात से नकारा नहीं जा सकता की दुकान लगाने वालों के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ हो और मारपीट कर हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया हो क्योंकि दुकानदार के साथ दर्जनों की संख्या में उनके युवा साथी रहते हैं ,  दुकानदार एवम उनके साथी वहां हमेशा उपलब्ध रहते हैं, अगर दुकानदारों से पूछताछ की जाए तो कहानी साफ हो जाएगी यह मौत है या फिर इन लोगों ने मार कर फेंक दिया है।
 

पिकनिक मनाने आए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत ड्रामड गंज थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर से पिकनिक मनाने आए आठ युवकों की टीम में से दो युवकों की कुशियारा फाल में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार से आठ लड़के पिकनिक मनाने हेतुउम्र लगभग 20-25 के बीच के एक आर्टिका वाहन से कुशियारा फाल थाना लालगंज मिर्जापुर में पहुंचकर भोजन बनाते हुए उसमें से कुछ फाल में स्नान करने लगे इस बीच समय लगभग 4 बजे उनमें से दो लड़के विशाल सोनकर पुत्र हवलदार सोनकर उम्र 23 वर्ष तथा छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य उम्र 22 वर्ष निवासी लाइन बाजार जौनपुर के पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गए जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की गई लेकिन रात्रि में कोई शव बरामद नहीं हो पाई सुबह उसमें से छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र का शव प्राप्त हुई है जिसकी पोस्टमार्टम संबंधी विधिक कार्यवाही की जा रही है दोनों के परिजन उपस्थित हैं तथा क्षेत्रीय गोताखोर के माध्यम से दूसरी शव की तलाश जारी है

News Image

सावन के पहले सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने कोटार नाथ में दर्शन किया

सावन के पहले सोमवार को बाबा भोलेनाथ के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया ड्रामड ग॓ज क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा कोटार नाथ के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया ज्ञात हो ऐतिहासिक स्थल बाबा कोटार नाथ का मंदिर आसपास के जनपदों में भी काफी प्रसिद्ध है दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं और बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन अर्चन करते हैं यह मंदिर नदी के बीच में बना है आने-जाने के लिए एक पुल है इसी रास्ते से श्रद्धालु आते जाते हैं सावन माह में इसका महत्व बढ़ जाता है दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं लेकिन हलिया रोड से कोटार नाथ मंदिर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से क्षति ग्रस्त है जिससे श्रद्धालुओं को काफी कष्ट उठाना पड़ता है इसके अतिरिक्त अन्य बुनियादी समस्याएं हैं जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.