News Express

व्यापार मंडल पदाधिकारीगण सहित व्यापारी बंधुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक, भदोही व पुलिस टीम को किया गया सम्मानित 

व्यापार मंडल पदाधिकारीगण सहित व्यापारी बंधुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक, भदोही व पुलिस टीम को किया गया सम्मानित 

कस्बा जंगीगंज सर्राफा व्यापारी के साथ आभूषण लूट की घटना में डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 10 लुटेरों को गिरफ्तार कर, कब्जे से लूट का शत-प्रतिशत माल किया गया है बरामद

जनपद भदोही 


विगत दिनों थाना गोपीगंज अन्तर्गत कस्बा जंगीगंज में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई आभूषण लूट की घटना में डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ सहित कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, कब्जे से लूटा हुआ शत-प्रतिशत आभूषण बरामद किया गया।
 लूट की घटना का भदोही पुलिस द्वारा किए गए सफलतापूर्वक खुलाशे से नगर के समस्त व्यापारी बंधुओं में व्यापक खुशी है। आज दिनांक 20.07.2024 को  व्यापार मंडल व युवा व्यापार मंडल की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम में व्यापार मंडल पदाधिकारीगण व व्यापारी बंधुओं द्वारा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही व पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया है।
 

Pune संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2023 बैच की ट्रेनी IAS आफिसर पूजा खेडकर का IAS सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस शुक्रवार को जारी कर दिया UPSC ने पूजा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है. पूजा खेडकर पर OBC और विकलांगता कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप है. इसके अलावा पुणे कलेक्टर आफिस में नियुक्ति के दौरान अपने आचरण को लेकर भी वह जांच के दायरे में हैं. पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने ही सबसे पहले पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम में कर दिया गया था. जांच के लिए 11 जुलाई को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने कमेटी भी बनाई थी. इसके बाद OBC और विकलांगता सर्टिफिकेट के दुरुपयोग की रिपोर्ट्स सामने आई, जिसके बाद 16 जुलाई को केंद्र ने पूजा की ट्रेनिंग रोक दी और उन्हें मसूरी स्थित सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट LBSNAA वापस बुला लिया गया. UPSC, केन्द्र सरकार की कमेटी के अलावा पूजा के OBC और विकलांगता सर्टिफिकेट मामले पर पुणे पुलिस भी जांच कर रही है. पूजा अपनी पर्सनल कार पर लाल-नीली बत्ती भी लगवाकर घूमती थीं. इस मामले पर RTO डिपार्टमेंट भी जांच कर रहा है...

ननिहाल से लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल छीनकर बदमाश फरार ड्रामड ग॓ज थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरी पेट्रोल पंप के पास दो बदमाशों ने बाइक सवार से मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए अभी तक मोटरसाइकिल का अता पता नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार ननिहाल से लौट रहे युवक की बाइक को छीन कर दो बदमाश फरार हो गए पेट्रोल डलवाने के बहाने बदमाशों ने मोटरसाइकिल छीन ली यह घटना दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के पास हुई जिसका अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है दिनदहाड़े घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है

आज दिनांकः21.07.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत माँ विन्ध्यवासनी मंदिर से सम्बन्धित एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शन हेतु आये दर्शनार्थियों के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगया गया है । उक्त प्रकरण की जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिल्ली से आये एक दर्शनार्थी परिवार को एक पण्डा द्वारा विन्ध्यवासनी माता के दर्शन के दौरान गर्भगृह में माता के चरण स्पर्श कराने का प्रयास किया गया । मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा चरण स्पर्श हेतु मना कर दिया गया और उनको दर्शन कराकर लौटा दिया गया । गुरूपूर्णिमा के कारण मंदिर परिसर में अत्यधिक दर्शनार्थी थे, जहां पण्डा और पुलिस के मध्य उक्त घटना को लेकर कहासुनी हो गयी । जिसे लेकर दर्शनार्थी परिवार के साथ आयी बालिका घबराकर रोने लगी । पण्डा द्वारा यह अफवाह फैलायी गयी कि बालिका के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है । जांच में दुर्व्यवहार सम्बन्धित कोई बात प्रकाश में नही आयी है । दर्शनार्थी परिवार द्वारा पण्डा के बहकावे में आकर इस प्रकार का बयान दिया गया है । दर्शनार्थी परिवार दर्शन के पश्चात अपने घर को लौट चुका है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.