News Express

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा श्रावण मास/ कावड़ यात्रा आदि के दृष्टिगत नगर स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा श्रावण मास/ कावड़ यात्रा आदि के दृष्टिगत नगर स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —
    
मिर्जापुर/ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” व जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” द्वारा श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नगर स्थित गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर समस्त तैयारी पूर्ण कर उचित व्यवस्थापन करने हेतु तथा सूरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी क्रम में कावड़ियों द्वारा निकलने वाली कावड़ यात्रा हेतु निर्धारित मार्गो का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित करने व कावड़ियों की सूरक्षा के व्यवस्थापन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
 

सर्पदंश से किसान की मौत राजगढ़,मिर्ज़ापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में गुरुवार की रात खेत पर गए किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। सोनवर्षा गांव निवासी 42 वर्षीय अजय कुमार किसान थे। उनके पुत्र शिव शंकर ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग आठ बजे उसके पिता अजय खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान घास में छिपा जहरीला सर्प दिखाई नहीं दिया और उनका पैर साँप के ऊपर पड़ गया। उनके पैर में सर्प डस लिया।घर पहुंचने पर पिता जी ने सर्प के डसने की बात परिजन से बताई। आनन फानन में उन्हें झाड़फूंक कराने के लिए ले गए। वहां हालत बिगड़ने पर उन्हें घर वापस लौट आए। रात लगभग 1:30 बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे। वहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ सर्वेश कुमार पांडेय ने जांच के बाद किसान अजय कुमार को मृत घोषित कर दिए।परीजन शव को लेकर घर पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दिए।शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सोनवर्षा गांव में सर्पदंश से किसान अजय कुमार की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की  रिपोर्ट

आभूषण डेढ़ लाख नगद कुल दस लाख की चोरी नारायणपुर/मिर्जापुर थाना अदालहाट अंतर्गत ग्राम शेरपुर में होशला बुलंद चोरों ने डेढ़ नगद व दर्जनों सोने चांदी के जेवरात समेत लगभग दस लाख का चोरी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शेरपुर निवासी श्यामलाल सिंह पुत्र स्व.बुधराम सिंह के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर के कमरे का ताला तोड़कर सोने व चांदी के दर्जनों जेवरात समेत डेढ़ लाख नगद चोरों ने चोरी कर फरार हो गए । चोरी की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर 112 पुलिस सहित नारायनपुर चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। गृहस्वामी ने चोरी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कारवाई का मांग किया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.