News Express

जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मोर्हरम पर्व -जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शान्ति व 

जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मोर्हरम पर्व -जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शान्ति व 
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण कर किया निरीक्षण  

 मीरजापुर 17 जुलाई 2024- जनपद में मनाये जा रहे मोर्हरम का पर्व एवं निकाले गये जुलूस कार्यक्रम सकुशल शान्पिूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व  पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा मुहर्रम पर्व पर जुलूस/कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाई चारे को कायम रखते हुए निर्बाध रुप से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु नगर क्षेत्र के इमामबाड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
    इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा मुहर्रम पर्व पर जुलूस/कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाई चारे को कायम रखते हुए निर्बाध रुप से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु थाना कछवां क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहकर मुहर्रम पर्व पर जुलूस/कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है।
 

लिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा मुहर्रम पर्व पर जुलूस/कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने व जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने हेतु थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश। लिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा मुहर्रम पर्व पर जुलूस/कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने व जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने हेतु थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश।

सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक अदद ट्रक में कुल 150 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (गांजा व ट्रक का कुल अनुमानित कीमत रुपये 50 लाख) बरामद- जनपद सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में दिनांक 17.07.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से समय 12.44 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर राधे कृष्ण ढाबा हिन्दुआरी के पास से 01 अदद ट्रक संख्य़ा WB 39 B 0434 के डाला में तिरपाल के नीचे छिपाकर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके रॉबर्ट्सगंज के रास्ते मीरजापुर ले जा रहे 150 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रुपये 20 लाख) के साथ 02 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-514/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण – 01. चंद्रेश उर्फ बब्बू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम देवरी थाना पड़री जिला मिर्जापुर । 02. टहल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पकीवा थाना कलानौर जिला गुरुदासपुर पंजाब (वाहन चालक) । वांछित अभियुक्तों का विवरण- 01. अभय मालवीय पुत्र रामदश मालवीय निवासी ग्राम तीता बरयां थाना हलिया जनपद मीरजापुर गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र। प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र । उ0नि राजेश जी चौबे प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र

अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के पास पटिहटा निवासी बाबूलाल सिंह उम्र 55 वर्ष का इमिलीया चट्टी से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में ही ओवर लोड ट्रेक्टर जो भक्सी लदा हुआ सोनपुर से जमुई के तरफ जा रही थी कि, उसके चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई,वही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर किया था जाम मौके पर चुनार एस डी एम राजेश कुमार वर्मा, चुनार तहसीलदार योगेंद्र शाह, मड़िहान सीओ,अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह, चुनार थाना प्रभारी अमित मिश्रा इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी महेंद्र पटेल मौके पर पहुंच कर परिवार वालो को समझा बुझाकर आश्वासन दिया कि उचित कार्यवाही कर अनुदान प्रदान किया जाएंगा वही शव को अपने शब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी और जाम को खुलवाए।जिससे वाहन आने जाने लगी

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.