News Express

मिर्जापुर का रिश्वतखोर कानूनगो के करप्शन की रंगीन कहानी: एंटी करप्शन टीम ने किया पर्दाफाश

मिर्जापुर का रिश्वतखोर कानूनगो के करप्शन की रंगीन कहानी: एंटी करप्शन टीम ने किया पर्दाफाश
एक नया कहावत भी गढ़ा गया - रिश्वत की गठरी, कानूनगो की पकड़ी, एंटी करप्शन की टीम ने सिखाई सबक की झाड़ी।"


आज के जमाने में "कोई रिश्वतखोरी से नहीं बचेगा" का संदेश हर गली-मोहल्ले में गूंज रहा है। आप भी सतर्क रहें और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं।

भ्रष्टाचार के रंगमंच पर राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी की रंगे हाथ गिरफ्तारी
कहते हैं कि कुत्ते को घी हजम नहीं होती यह कहावत सही साबित कर दिया कानूनगो इंद्रमणि तिवारी ने सरकारी दायित्व की इमानदारी से जिम्मेदारी संभालने की जगह घूसखोरी की कहानी के खलनायक साबित हो गए कानूनगो तिवारी जो रंगे हाथ पकड़े गए आरोपों के कटघरे में है

मड़िहान
 आमतौर पर सुस्त दफ्तरों और उदासीन फाइलों के बीच रहने वाले कानूनगो इंद्रमणि तिवारी का सोमवार का दिन बेहद हंगामेदार रहा। एंटी करप्शन टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इस घटना ने पूरे मड़िहान तहसील में हड़कंप मचा दिया।

कहावत है, "जैसा कर्म, वैसा फल।" तिवारी के कर्मों का फल उन्हें सोमवार को मिला जब एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें तहसील से उठा लिया। पूरी योजना एक फिल्मी ड्रामा से कम नहीं थी। संतनगर थाना क्षेत्र के लेदुकी गांव निवासी अभिषेक सिंह ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि राजस्व निरीक्षक तिवारी ने उनकी जमीन की पैमाइश के लिए 10,000 रुपये की मांग की थी। बिना रिश्वत दिए, तिवारी काम करने को तैयार नहीं थे।

पीड़ित अभिषेक सिंह की शिकायत पर टीम ने एक सजीव जाल बिछाया। अभिषेक सिंह को केमिकल लगे नोट दिए गए और उसे तहसील के प्रथम तल पर बैठे तिवारी के पास भेजा गया। तिवारी ने जब पीठ के बरामदे की ओर जाकर पैसे लिए, तभी एंटी करप्शन की टीम ने धावा बोला और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इस टीम में पतिरात यादव, विनय सिंह, दिग्विजय नाथ तिवारी, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, और मुकेश सिंह शामिल थे।

जैसे ही तिवारी को मड़िहान थाने लाया गया, वहां उनके हाथ धुलवाए गए और सबूत इकट्ठा किए गए। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तीन साल पहले प्रमोशन पाकर राजस्व निरीक्षक बने तिवारी सदर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात थे। एंटी करप्शन निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि तिवारी को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

अब सवाल उठता है कि क्या केवल 10,000 रुपये ही तिवारी के भ्रष्टाचार का मोल है? चर्चा है कि लेदुकी गांव के जमीनी मामले को सलटाने के लिए 25,000 रुपये में सौदा तय हुआ था। "बिना आग के धुआं नहीं उठता", तिवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच होनी चाहिए, क्योंकि इस घूसखोर के कई काले कारनामे अभी उजागर होने बाकी हैं। राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी पुत्र. रामगोपाल तिवारी ग्राम सेमरी कला पोस्ट लालगंज जनपद मीरजापुर को पकड़ इतनी मजबूत थे कि पूर्व में भी कई शिकायतें की गई जिस पर सख्त कार्रवाई नहीं हुआ वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि तिवारी ने अपने रिश्तेदारों से भी ठकबाजी किए हैं पूर्व में एक दामाद के लाखों के गहने भी हड़प लिए थे।

यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि "चोर की दाढ़ी में तिनका" और "नियम-कानून के रखवाले ही जब चोर बन जाएं, तो क्या कहें! मड़िहान तहसील में तैनात इंद्रमणि तिवारी की गिरफ्तारी ने भ्रष्टाचारियों को चेतावनी दी है कि हर कुत्ते का दिन आता है । और भ्रष्टाचार का खेल अब लंबा नहीं चलेगा।
 

अनियंत्रित बाइक गिरने से सवार महिला सफाई कर्मी की मृत्यु ड्रामड ग॓ज अनियंत्रित बाइक से सवार महिला सफाई कर्मी की में मृत्यु हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के करौंदिया निवासिनी 45 वर्षीय महिला सफाई कर्मी की मृत्यु हो गई है जानकारी के अनुसार श्याम कली ड्यूटी पर एक सहकर्मी के साथ तीता गांव जा रही थी अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई चालक के साथ सवार महिला भी गिर गई जिससे उसको गंभीर चोटें आई क्षेत्रीय निवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया लेकिन महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो चुकी थी मौत की सूचना पाकर दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी हलिया पहुंच गए और और शोर शराबा करने लगे दुर्घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उत्तेजित सफाई कर्मियों को समझाने बुझाने लगे और शव अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने लगे

चील्ह। थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में मछली मारने गया 70 वर्षीय बुद्ध गंगा में डूबा। सूचना पर पहुंची पुलिस व सीओ सदर मंजरी राव स्थानीय गोताखोरों द्वारा जाल डलवाकर तलाश कराया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।

दिनांक 15/16.07.2024 की रात्रि को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम परमानपुर में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित थाना जिगना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया की गिरजा शंकर पाण्डेय द्वारा अपने पड़ोसी सौरभ पाण्डेय के घर के उपर गोली चलायी गयी । थाना जिगना पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गिरजा शंकर पाण्डेय को हिरासत में लिया गया तथा असलहा जब्त कर लिया गया है, नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौक पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.