News Express

.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —

.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप-निरीक्षक राकेश राय मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. पिन्टू व 2. गनेश पुत्रगण बिहारी निवासीगण भोड़सर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप-निरीक्षक राधेश्याम मय पुलिस टीम द्वारा क्रमशः 01 नफर वारण्टी संजय पुत्र पतिराम निवासी ग्राम भोगाव थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3.थाना कछवां पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप-निरीक्षक संजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वारण्टी 1. बब्लू पुत्र अमरनाथ 2. संतोष पुत्र देवनाथ, 3. उदय नाथ पुत्र स्व0 राजा पटेल व 4. पवन कुमार पुत्र उदय निवासीगण चकिया थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप-निरीक्षक संतोष कुमार व उप निरीक्षक मोहनलाल मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. रामा पुत्र जगधारी निवासी मड़िहान थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व 2. अर्जुन यादव पुत्र सीताराम निवासी ग्राम कुन्दरूफ थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5.थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप निरीक्षक रामनगीना यादव  मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी मिथुन पुत्र कलेन्द्र निवासी कोलई थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
6.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप निरीक्षक दिनेश श्रीवास्तव  मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राजेश पुत्र हरिशंकर निवासी खंडवर दुबार थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
7.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप निरीक्षक अरविन्द चौहान  मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी रामआसरे पुत्र स्व0 जग्गनाथ निवासी सरीया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
8.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 08 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 08 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक राम सिंह पटेल, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक सुरेश कुमार कुशवाहा, उप निरीक्षक जय शंकर राय  मय पुलिस टीम द्वारा 08 नफर वारण्टी क्रमशः  1. शीतला कोल पुत्र भुख्खन कोल, किशुन कोल पुत्र कन्हैया कोल निवासीगण बहुती थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 3. अमर धईकार पुत्र मेवा लाल निवासी देवरी उत्तर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 4. कमलेश कोल पुत्र बेचन कोल,5. बऊ उर्फ तोलन पुत्र जगेश्वर निवासीगण गड़बड़ा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 6.दीनानाथ पुत्र छोटकऊ निवासी लडहवाधोबड़ा देवघाट थाना लालगंज मीरजापुर, 7. रामचन्द्र पुत्र हिन्चलाल निवासी बरकछ थाना लालगंज मीरजापुर, रविन्द्र कुमार पुत्र विष्णु निवासी सेमरी थाना लालगंज मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
9.थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 15.07.2024 को उप निरीक्षक आत्माराम मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी विजय बहादुर पुत्र चिन्ता निवासी हलिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
10.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 35 व्यक्तियों का B.N.S.S. 170/126/135  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0देहात-03
थाना को0शहर -01
थाना को0कटरा-05
थाना कछवां-02
थाना पड़री-02
थाना चुनार-09
थाना अदलहाट-01
थाना हलिया-05
थाना मड़िहान-04
थाना जिगना-02
थाना राजगढ़-01
 

चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ पुलिस चौकी के जौगढ़ गांव में 12 वर्षीय बालिका पानी में डूबने से मौत की खबर आ रही है।

विंध्याधाम में ड्युटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल से दुर्व्यवहार, स्थानीय पंडा ने महिला कॉन्स्टेबल से किया दुर्व्यवहार, महिला सिपाही का आरोप, आरोपी पंडा ने की मारपीट,गाली गलौज कर जान से मारने की दी धमकी, प्रतिबंधित रास्ते से दर्शन कराने को लेकर पंडा ने महिला सिपाही से की मारपीट, महिला सिपाही ने थाने में दी तहरीर, मुक़दमा दर्ज़ कर जांच में जुटी पुलिस।

साधना मौर्या पत्नी रामपति मौर्या उम्र लगभग 40 वर्ष है जो कैंसर से पीड़ित है मीरजापुर जिला मंडलीय अस्पताल के महिला वार्ड मे बेड नम्बर 35 पर एडमिट है जिसका आपरेशन होना है डाक्टर ने 3 यूनिट ब्लड की माँग किया है जो भाई ब्लड दान उस गरीब का मदत करना चाहता है कई संस्था द्वारा भी ब्लड डोंनेड किया गया है वह भी अपना डोनर कार्ड देकर मदत कर सकता है यह नम्बर मरीज के लड़के का है आप फोन कर के मदत कर सकता है 72758 45466 राम मौर्या (यह नम्बर हमारा है 9454283884 बृजेश गोंड)

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.