मूलांक 4 में जन्म लेने वाले व्यक्ति कैसे होते हैं
दिनांक 4 ्् 13......22्््््और 31 के जन्म लेने वालों का मूलांक 4 होता है
विशेषताएं
यह एक विचित्र अंक हैं स्वामी ग्रह राहु होता है सब कुछ अ निश्चित सहसा उत्थान और पतन यह इनके जीवन का क्रम होता है कभी यह अर्श तों कभी फर्श पर यह क्रम जीवन भर चलता रहता है सूर्य के समान तेजस्वी होते हैं और सूर्य से प्रभावित होते हैं क्रोध और विपरीत विचारधारा इनकी खास खासियत होती है मन की गति काफी तेज होती है किसी भी विषय पर अपने आप को एकाग्र नहीं कर पाते ऐसे लोग साहसी परिश्रमी और सूर्य की भांति चमकना चाहते हैं थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन अपने जीवन में चमकते जरूर है
इनकी सबसे बड़ी कमी एकाग्रता की होती है किसी भी क्षेत्र में अपने आप को एकाग्र नहीं कर पाते विचारों में एकाग्र नहीं हो पाते क्रोध विपरीत विचारधारा अगर इस पर नियंत्रण कर ले तो दुनिया का कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जो पाया नहीं जा सकता ऐसे लोग दुस्साहसी होते हैं आर्थिक स्थिति प्रायः अच्छी नहीं होती क्योंकि जब इनके पास धन होता है तो खुले हाथ खर्च करते हैं तड़क-भड़क और शाही अंदाज में जीना पसंद करते हैं इसलिए आर्थिक स्थिति प्रायः अ निश्चित होती है
मूलांक 4 के स्वाभाविक मित्र
मूलांक 4 के स्वाभाविक मित्र मूलांक 1 और मूलांक 2 तथा मूलांक 7 स्वाभाविक मित्र होते हैं इन्हीं से व्यवसायिक वैवाहिक संबंध करने चाहिए मूलांक 4 और 8 दोनों बहुत जल्द एक दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं लेकिन प्रायः इन दोनों अंक वालों का मिलन का परिणाम अच्छा नहीं होता इसलिए दोनों को एक दूसरे से बचने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि दोनों का मिलन अच्छा नहीं होता सबसे बेस्ट मूलांक 4 को मूलांक 1 से संबंध रखना चाहिए यह मेरा सुझाव है
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.