जनपद श्रावस्ती में बाढ़ से काल-कवलित हुए लोगों के शोकाकुल परिजनों से आज भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और सहायता राशि के चेक भी वितरित किए।
साथ ही, बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए निरंतर क्रियाशील आपदा मित्रों को सम्मानित भी किया।
सभी प्रभावित परिवारों के साथ आपकी सरकार पूरी तत्परता के साथ खड़ी है।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका चुनार कार्यालय का किया निरीक्षण अभिलेखो के रखरखाव सही न पाये जाने व मानचित्र पटल सहित अन्य पटल पर आवेदको/फरियादियों के आवेदन पत्रो के पंजिका रजिस्टर न बनाये जाने पर सम्बन्धितो लगायी फटकार राजस्व मुहर्रिरो को कार्यालय कार्य से मुक्त करते हुये उनके मूल कार्य राजस्व वसूली के लिये लगाने का दिया निर्देश अधिशाी अधिकारी समय-समय पर स्वंय कार्यालय का निरीक्षण करते हुये प्रत्येक कर्मचारियों की कार्य प्रणाली में सुधार लाने की दी चेतावनी मीरजापुर 11 जुलाई 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज चुनार भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन मानचित्र पटल, नामांतरण पटल, जन्म मृत्यु काउंटर, डाक सम्बन्धी पटल, काउंटर कक्ष, सत्यापन रजिस्टर, सर्विस बुक, राजस्व वसूली आदि से सम्बन्धित पटल सहायको के कार्यो का पटलवार पहुंचकर निरीक्षण किया तथा कार्य प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त न होने तथा विभिन्न पटलो पर फरियादियों के आवेदन पत्रों को प्राप्ति पंजिका में दर्ज न किए जाने तथा साफ सफाई के कार्यो पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायको को कार्य प्रणाली में व कार्यालय व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा स्वकर प्रणाली के संबंध में जारी किए गए शासनादेश को लागू कराने के लिए संबंधित प्रक्रिया शुरू कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में अधिकतर पटलों पर जिलाधिकारी द्वारा पटल सहायको के कार्यो व प्रगति के बारे में पूछे गए सवालों पर पटल लिपिको के द्वारा जानकारी न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संतोजनक व्यवस्था न मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को चेतावनी देते हुये निर्देशित किया समय-समय पर स्ंवय भी कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों के कार्य प्रणाली में सुधार लाए तथा अभिलेखो को व्यवस्थित ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि भवन मानचित्र, वरासत आदि कार्यो के लिये फरियादियों के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रो को प्राप्ति रजिस्टर बनाकर उनका नाम व दिनांक सहित पूर्ण विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया। राजस्व वसूली पटल पर कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करते हुये बताया गया कि कार्यालय में 04 राजस्व मुहर्रिर तैनात है जिन्हे कार्यालय कार्य में लगाया गया है, जिलाधिकारी ने वसूली प्रगति खराब पाये जाने से नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि नगर पालिका में तैनात चतुर्थ श्रेणी राजस्व मुहर्रिरो को उनके मूल काम वसूली कार्य में जाए तथा वसूली में प्रगति लायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी दोषी कर्मचारी होंगे उनके उत्तरदायित्व निर्धारण कर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के लिए आवेदन रजिस्टर बनाने और कम्प्यूटर की व्यवस्था किए जाने को कहा ताकि रोज का रोज जन्म मृत्यु सम्बन्धित आवेदन का विवरण अंकित किया जा सके। इसके बाद मानचित्र व नामांतरण पटल को देखा जहां उन्हें काफी कमियां मिली। पटल पर गंदगी के साथ अव्यवस्थित अभिलेख मिलने, आवेदन रजिस्टर न बनने, सूचनाओं का अंकन दुरुस्त न मिलने पर जिलाधिकारी ने पटल प्रभारी संजय कुमार को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद जलकल, मार्ग प्रकाश व सफाई पटल के निरीक्षण पर पटल प्रभारी राहुल कुमार और सहायक गौरव पांडेय कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वच्छता पहली प्राथमिकता है ऐसे में सफाई व्यवस्था का रोजाना निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परिसंपत्तियों के अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर पालिका के अन्तर्गत सम्पत्तियों को चिन्हित कर एक रजिस्टर में दर्ज कर सूची बनायी जाए। जिलाधिकारी को बताया कि नगर के बड़े भूभाग नजूल लैंड व बंजर भूमि पर लोगों ने मकान बनवा रखें हैं इसलिए उन पर कर निर्धारण नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी चुनार के साथ समन्वय स्थापित करके ऐसी भूमि को चिन्हित कराएं और उसको सुरक्षित कराएं। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश थे कि नगर में सरकारी भूमि का चयन, चिन्हांकन व संरक्षण किया जाए, ताकि भविष्य में बस स्टैंड, पार्क और वाहन स्टैंड समेत अन्य परियोजनाओं की स्थापना के लिए भूमि की अनुपलब्धता का बहाना न रहे। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर, जी0पी0एफ0 पासबुक, सेवा पुस्तिका आदि का निरीक्षण करते हुये कर्मचारियों के लम्बित प्रकरण को अविलम्ब निस्तारण का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिारी चुनार राजेश वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार राजपति बैस, जेई सौरभ प्रकाश सिंह, ओएस शैलेश यादव, उपस्थित रहें।
मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 11.07.2024 थाना जमालपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी गयी स्कार्पियो गाड़ी व अवैध तमंचा बरामद- थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.05.2024 को वादी संजीव सिंह पुत्र रामनम सिंह निवासी डबक थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध घर के बाहर खड़ी स्कार्पियों चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-60/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा चोरी की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जमालपुर को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 10.07.2024 को थाना जमालपुर पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्रांतर्गत जफरापुरा पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अभिनव कुमार उर्फ शनी सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम पिपरा थाना कुटुम्बा जनपद औरंगाबाद, बिहार को अंतर्गत धारा 379,411,413,414,419,420,467,468 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से चोरी की स्कार्पियों (फर्जी नम्बर प्लेट JH 15 R 0045) तथा 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । सम्बन्धित अभियुक्त को थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । बरामद स्कार्पियों थाना जमालपुर पर पंजीकृत अभियोग 60/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । विवरण पूछताछ- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह गाड़ी चोरी का है जिसे मैंने बिहार से 1.5 लाख रूपये में खरीदा था । जिसका नम्बर प्लेट बदल कर मेरे द्वारा चलाया जा रहा था । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण— 1- अभिनव कुमार उर्फ शनी सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम पिपरा थाना कुटुम्बा जनपद औरंगाबाद, बिहार, उम्र करीब 26 वर्ष । पंजीकृत अभियोग— मु0अ0सं0-60/2024 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर । विवरण बरामदगी— स्कार्पियों (फर्जी नम्बर प्लेट- JH 15 R 0045) तथा 01 अदद अवैध देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम— प्रभारी निरीक्षक रामनरायन राम थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर मय टीम । उप निरीक्षक कुवंर मनोज सिंह चौकी प्रभारी डबक थाना जमालपुर मय टीम ।
मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 11.07.2024 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना विन्ध्याचल व थाना लालगंज पर आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न धर्मगुरुओं/ताजियादारों/पीस कमेटी पदाधिकारीगण के साथ की गई पीस कमेटी की बैठक — आज दिनांकः 11.07.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा थाना विन्ध्याचल व थाना लालगंज पर आगामी त्योहारों - मोहर्रम, कावंड यात्रा एवं गुरू पूर्णिमा इत्यादि को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर विभिन्न धर्मगुरूओं/ताजियादारों/पीस कमेटी पदाधिकारीगण के साथ बैठक की गयी । उक्त बैठक में त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भौतिक स्थल निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश तथा आमजन को सुरक्षा के प्रति कराया गया आश्वस्त ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.