News Express

आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद, 6 घायल

कठुवा से दुःखद खबर- 

आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद, 6 घायल
कठुआ में सेना के वाहन पर आंतकियों ने किया था हमला ,जम्मू रीजन में इंटेलीजेंस एजेंसियों की बड़ी नाकामी उजागर,लगातार हमले हो रहें हैं,कश्मीर के बाद आतंकियों के निशाने पर जम्मू रीजन !!
 

PM मोदी मॉस्को पहुँचे, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे !!

प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी (महिला बीट एवं महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद में विभिन्न स्थानों पर संचालित कराये गये आउटरीच प्रोग्राम मीरजापुर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनांकः09.07.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देशन में शक्ति दीदी (महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद के समस्त थानों पर आउटरीच प्रोग्राम चलाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपद की एन्टीरोमियो/महिला बीट आरक्षी पुलिस टीम द्वारा रोडवेज/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/ बाजारों/मन्दिर/शापिंग मॉल/भीड़भाड़ वाले इलाकों/ स्कूलों/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों तथा गांवों में पहुंचकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी । सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।

News Image

मिर्जापुर । 12 जुलाई से मालवाहक वाहनों के लिए खुल जायेगा शास्त्री सेतु, शास्त्री सेतु पर सभी तरह के वाहनों का हो सकेगा आवागमन । मीरजापुर जनपद को कई जिलों और राज्यों से जोड़ने वाले शास्त्री सेतु को किया गया था बंद, लगभग दो सप्ताह पूर्व पाथवे का एक हिस्सा टूट जाने से बंद किया गया था आवागमन । खतरे को देखते हुए बंद किया गया था आवागमन, पाथवे के मरम्मत का कार्य हो चुका है पूरा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.