पैरोल पर बाहर आए अमृतपाल सिंह ने कड़ी सुरक्षा के बीच ली सांसद पद की शपथ...
नई दिल्ली। पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की पैरोल दी गई थी। जेल में बंद वारिस पंजाब दे कार्यकर्ता अमृतपाल सिंह को चार दिन की पैरोल मिली है। उन्होंने शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सांसद पद की शपथ ली। सिंह को विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया। अमृतपाल ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खडूर साहिब सीट पर 1.97 लाख वोटों से जीत दर्ज की
शिवम शर्मा हत्याकांड/ परिजन? एक तो मैं अपने परिस्थितियों से टूटा हूं ऊपर से सिस्टम का सितम नाइंसाफी का सितम? विंध्याचल के कंतित निवासी शिवम शर्मा 20 वर्षीय की हत्या की गुत्थी शुरू से ही पुलिस उलझाने में लगी रही वजह जो भी रहा हो /अंततः धारा 304 गैर इरादतन का मुकदमा पुलिस ने कायम किया है, शिवम शर्मा के पोस्टमार्टम की कहानी कुछ और है कहानी है कि उसको गंभीर चोटे आई हैं उसके गुप्तांग में चोट आई है चेस्ट की हड्डी टूटी है/ पीड़ित परिवार के पास तमाम समाजसेवी संवेदना के लिए सहयोग के लिए पहुंचे/लेकिन विंध्याचल पुलिस या कोई अधिकारी पीड़ित परिवार के घर एक बार भी जाना मुनासिब नहीं समझा/थाने के एक पुलिसकर्मी जो हर मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं बल्कि वह पीड़ित परिवार के पास एक बार सांत्वना देने के लिए पहुंचे! नगर विधायक हस्तक्षेप करते हैं मामले का पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पीड़ित परिवार के पास जाते हैं/हिंदू संगठनों से जुड़े राष्ट्रवादी मंच के प्रमुख मनोज श्रीवास्तव पीड़ित परिवार के पास जाते हैं लेकिन नजदीक की पुलिस पीड़ित परिवार के पास एक बार भी नहीं गई/इसी बीच थानेदार साहब का ट्रांसफर हो गया/दूसरे थानेदार साहब आ गए और तमाम व्यस्तता के बाद एक सप्ताह बाद धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया! पीड़ित परिवार का कहना है कि चार बार तहरीर ली गई अंतिम तहरीर पर नए साहब ने मोहर लगा दियाऔर धारा 304 गैर इरादतन हत्याका मुकदमा दर्ज कर लिया! पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग नए साहब की थ्योरी अलग/पीड़ित परिवार अपने परिस्थितियों से जूझ रहा है/ बूढ़ा बाप मंदबुद्धि का हैं/मां आज भी बिलख रही है/इंसाफ के आस में दोनों चाचा थाने का चक्कर लगाते रहे नए साहब ने शिवम के हत्या को एक नया मोड़ दे दिया/क्या विधायक/क्या मीडिया/क्या पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष/क्या प्रखर हिंदू नेता और राष्ट्रवादी मंच के प्रमुख/सभी के प्रयासों को एक झटके में नए साहब ने आश्चर्य में डाल दिया/ सिस्टम का सितम और योगी आदित्यनाथ के सरकार की पुलिस से असंतुष्ट परिजन माननीय उच्च न्यायालय में अपनी फरियाद लेकर जा रहे हैं उन्हें उम्मीद है की न्याय के सबसे बड़े अभिभावक से इंसाफ की फरियाद की जाएगी/ और वही इंसाफ मिलेगा!
छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली ड्रमंण्डगंज- ड्रमंण्डगंज क्षेत्र के अंतर्गत गाजे बाजे के साथ पौधों का बारात निकाला गया एवं आम जनता को किया जागरूक गया । रेंज ऑफिस से श्री देवता प्रसाद स्कूल तक प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छोटे बच्चों द्वारा पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ एक पेड़ बांटे जाओ के नारे के साथ निकल गई रैली । ड्रमंण्डगंज वन क्षेत्राधिकार वी० के० तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम के दौरान वन दरोगा रामनरेश पांडे, वन दरोगा शिवकुमार, वन दरोगा अभिषेक सिंह, वन रक्षक अनादि नाथ तिवारी, वनरक्षक सर्वेश्वर पटेल, दिनेश त्रिपाठी, शिव नरेश तिवारी, सियाराम पाल राकेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह पटेल, मातेश्वरी शुक्ला, विनोद सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त जन समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण -मण्डलायुक्त शासन के मंशानुरूप जन समस्याओं को तहसील स्तर पर ही निस्तारण के दृष्टिगत जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस राजस्व मामलों में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व व पुलिस अधिकारियों की 15 टीमे गठित करते हुये मौके पर पहुंचकर संतुष्टिपरक निस्तारण का दिया निर्देश -जिलाधिकारी दो राजस्व निरीक्षको के द्वारा लापरवाही बरतने पर शो-काज नोटिस तहसील सदर में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं मीरजापुर 06 जुलाई 2024- शासन के मंशापुरूप जन समस्याओ को तहसील स्तर पर निस्तारण के दृष्टिगत जनपद के सभी तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने तहसील सदर में उपस्थित होकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए एक-एक फरियादियो की समस्याओ को सुना तथा कई फरियादियो के प्रार्थना पत्रो को पढ़ने के पश्चात मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को देकर निस्तारण कराया गया। मण्डलायुक्त ने जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर नही हो सका उन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को इस आशय से प्रेषित करते हुये निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि होने के पश्चात ही समस्याओ का निस्तारण माना जाएगा। मण्डलायुक्त के समक्ष लोंहदी भुइली की चैकी निवासी वृद्ध राधेश्याम ने मोतियाबिन्द के आपरेशन कराने की फरियाद पर मण्डलायुक्त द्वारा तुरंत मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर तत्काल आपरेशन कराने तथा चश्मा आदि निशुल्क मुहैया कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने राजस्व व पुलिस की 15 टीमो का गठन करते हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के पश्चात निर्देशित किया कि मौके पर जाकर दोनो पक्षों बुलाकर गुणवत्तापूर्ण समस्या का समाधान कराया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि निस्तारण प्रकरणो में स्वयं भी शिकायतकर्ता उनके दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक भी लिया जाए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो की सुनवाई में लापरवाही बरतने पर उनके कड़ी नारागजी व्यक्त करते हुये कोन के राजस्व निरीक्षक जोखूराम व पैड़ापुर के राजस्व निरीक्षक जयबहादुर को शो-काज नोटिस जारी करते हुये उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुये कहा कि इन दोनो राजस्प निरीक्षको के द्वारा जो भी मामलो का निस्तारण किया जाए उसका स्वंय सत्यापन करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि भविष्य ऐसी पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सदर तहसील में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 73 फरियादियो द्वारा अपने समस्याओ से अवगत कराया गया जिसमें 17 प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही निस्तारण कर, शेष प्रार्थना पत्रो को निर्धारित समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिया गया। जनपद के अन्य तहसीलो में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मड़िहान में अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह व उप जिलाधिकारी मड़िहान के द्वारा जन समस्याएं सुनी गयी, जिसमें कुल प्राप्त 158 प्रार्थना पत्रो में से मौके पर 04 का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील लालगंज में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के समक्ष 280 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 34 का मौके पर नितसरण किया गया। तथा चुनार तहसील में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में 165 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं से रूबरू कराया गया जिसमें 05 प्रार्थना पत्रो को मौके पर निस्तारित करते हुये शेष प्रार्थना पत्रो को निर्धारित समयसीमा अन्तर्गत निस्तारण आख्या सम्बन्धित तहसील उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मनोज गुप्ता, नगर मंजरी राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, सहित अन्य सभी विभागो के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.