चुनार बिग ब्रेकिंग
सुबह टहलने निकले तीन लोगों को ट्रक ने कुचला दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार
राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर रेलवे फाटक के सामने बृहस्पतिवार की सुबह 5.10 बजे मार्निग वाक कर घर वापस लौट रहे 56 वर्षीय लाल बहादुर वर्मा, 55 वर्षीय लल्लन वर्मा व 70 वर्षीय सुकालू यादव को पीछे से तीव्र गति से आ रही अज्ञात ट्रक ने कुचलते हुए चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। घटना में लालबहादुर वर्मा व सुकालू यादव की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल लल्लन वर्मा को मौके पर पहुंची पुलिस उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड ले गयी और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विधि कार्रवाई करने में जुटी।
आज दिनांकः 04.07.2024 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गा जी मोड़ पर अज्ञात ट्रक की चपेट मे आने से 1- लालबहादुर वर्मा पुत्र स्व0 महादेव उम्र करीब-67 वर्ष, 2- शुकालू यादव पुत्र स्व0 वैधनाथ उम्र करीब-56 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा 3- लल्लन वर्मा पुत्र रामा उम्र करीब-55 वर्ष समस्त निवासीगण उस्मानपुर थाना चुनार मीरजापुर घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल उपरोक्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा 02 घायलों को मृत घोषित कर दिया गया तथा एक को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां उसकी भी मृत्यु हो गयी । थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है
बिलिंग एजेंसी स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेस द्वारा मी रीडरों का 5 महिने का वेतन 36 महीने का पीएफ नहीं मिल रहा मिर्जापुर गुरुवार को बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया आपको बता दे कि मिर्जापुर में कार्यरत एड डीडी 2 में कार्यकर्ता सभी मीटर रीडरों का फरवरी से जून तक का कुल 5 मा का वेतन व 36 माह का पीएफ स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज एजेंसी के द्वारा अभी तक नहीं दिया गया जिसको लेकर कल 200 मीटर रीडरों ने बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी से जांच के लिए लगाई गुहार
जनपद न्यायालय परिसर में स्थित दुकानो की होगी नीलामी, इच्छुक व्यक्ति करे आवेदन मीरजापुर मा0 जनपद न्यायालय परिसर में स्थित दुकानो की नीलामी की जानी है। पूड़ी, मिठाई, नमकीन, चाय, बिस्किट, साइकिल स्टैण्ड, फोटो स्टेट आदि दुकानो के लिये नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग लेकर दुकान प्राप्त कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुये श्री संतोष कुमार गौतम, अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जनपद न्यायाधीश (कक्ष संख्या-3) के द्वारा बताया गया कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश अनुपालन में न्यायालय परिसर में पूड़ी मिठाई व नमकीन की नीलामी हेतु मुहरबन्द निविदाए आमंत्रित कर की जानी हैं। इस दुकान हेतु इच्छुक व्यक्ति 15 जुलाई 2024 तक कार्यालय समयावधि तक नजारत अनुभाग में अपना आवेदन जमा कर सकता हैं। मुहरबन्द निविदा दिनांक 16 जुलाई 2024 को सांय 04ः30 बजे न्यायालय परिसर के मीटिंग हाल खोली जायेगी। नीलामी प्रक्रिया के सम्बन्ध में सामान्य शर्ते व अन्य जानकारी केन्द्रीय नाजिर, जनपद न्यायालय मीरजापुर से किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान प्राप्त की जा सकती हैं। इसी प्रकार नीलामी समिति के मा0 अध्यक्ष द्वारा दुकान संख्या-2, पूड़ी मिठाई व नमकीन, दुकान संख्या-3 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन, दुकान संख्या-5 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन, दुकान संख्या-8 साइकिल स्टैण्ड, दुकान संख्या-9 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन, दुकान संख्या-10 चाय, पान, बिस्किट व नमकीन तथा दुकान संख्या-13 फोटो स्टेट के लिये नीलामी की कार्यवाही हेतु न्यूतम धरोहर राशि प्रत्येक दुकान के लिये दस-दस हजार रूपये नगद दिनांक 15.07.2024 तक नजारत अनुभाग में जमा कर सकते है खुली बोली की कार्यवाही नियमानुसार दिनांक 16 जुलाई 2024 को सांय 04ः30 बजे जनपद न्यायालय मीरजापुर स्थित मीटिंग हाल में की जायेगी। नीलामी प्रक्रिया के सम्बन्ध में सामान्य शर्ते व अन्य जानकारी केन्द्रीय नाजिर, जनपद न्यायालय मीरजापुर से किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान प्राप्त की जा सकती हैं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.