प्रयागराज : करोड़ों का ठगी करने वाले राजेश मौर्या को एसटीएफ प्रयागराज ने किया गिरफ्तार, पिछले कई वर्षों से चल रहा था फरार
8 साल पहले 2015 मे प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशाम्बी और फतेहपुर मे अपना ऑफिस खोलकर लोगों को सुनहरे सपने दिखा कर करोड़ों की ठगी करने वाले राजेश मौर्या को STF की प्रयागराज यूनिट ने फतेहपुर से धर दबोचा l
बाकी शहरों के अलावा इस शातिर ठग ने सिर्फ प्रयागराज से डेढ़ सौ करोड़ रूपए की ठगी करके गरीबों के पैसों को लूटा था l
8 साल बाद ये शातिर ठग चढ़ा STF के हत्थे l
चुनार कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन फाटक के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने कुचला दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी
चुनार बिग ब्रेकिंग सुबह टहलने निकले तीन लोगों को ट्रक ने कुचला दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर रेलवे फाटक के सामने बृहस्पतिवार की सुबह 5.10 बजे मार्निग वाक कर घर वापस लौट रहे 56 वर्षीय लाल बहादुर वर्मा, 55 वर्षीय लल्लन वर्मा व 70 वर्षीय सुकालू यादव को पीछे से तीव्र गति से आ रही अज्ञात ट्रक ने कुचलते हुए चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। घटना में लालबहादुर वर्मा व सुकालू यादव की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल लल्लन वर्मा को मौके पर पहुंची पुलिस उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड ले गयी और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विधि कार्रवाई करने में जुटी।।
बिलिंग एजेंसी स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेस द्वारा मी रीडरों का 5 महिने का वेतन 36 महीने का पीएफ नहीं मिल रहा मिर्जापुर गुरुवार को बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया आपको बता दे कि मिर्जापुर में कार्यरत एड डीडी 2 में कार्यकर्ता सभी मीटर रीडरों का फरवरी से जून तक का कुल 5 मा का वेतन व 36 माह का पीएफ स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज एजेंसी के द्वारा अभी तक नहीं दिया गया जिसको लेकर कल 200 मीटर रीडरों ने बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी से जांच के लिए लगाई गुहार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.