अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) आज से होगी लागू
@302 (हत्या) की जगह होगी_103
@307 (हत्या का प्रयास)_109
@323 (मारपीट) 115
@354(छेड़छाड़) की जगह_74
@354ए (शारीरिक संपर्क और आगे बढ़ना)_76
@354बी (शारीरिक संस्पर्श और अश्लीलता_75
@354सी (ताक-झांक करना)_77
@354डी (पीछा करना)_78
@363 (नाबालिग का अण्डरण करस)_139
@376 (रेप करना)_64
@392 (लूट करना)_309
@420 (धोखाधड़ी)_318
@506 (जान से मारने की धमकी देना_351
@304ए (उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना_106
@304बी (दहेज हत्या)_80
@306 (आत्महत्या के लिए उकसाना_108
@509(आत्महत्या का प्रयास करना_79
@286(विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण)_287
@294( गाली देना या गलत इशारे करना)_296
@509 लज्जा भंग करना)_79
@324 जानबूझकर चोट पहुंचाना)_118(1)
@325 (गम्भीर चोट पहुंचाना)_118(2),
@353 (लोकसेवक को डरा कर रोकना_121
@336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना_125
@337 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना)_125(ए)
@338 (मानव जीवन को खतरे वाली चोट_125(बी)
@341 (किसी को जबरन रोकना_126
@284 विषैला पदार्थ के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण_286
@290 (अन्यथा अनुबंधित मामलों में लोक बाधा दंड)_292
@447 अपराधिक अतिवार_329(3)
@448 (गृह अतिचार के लिए दंड)_329(4)
@382 (चोरी के लिए मृत्यु क्षति_304
@493 दूसरा विवाह करना)_82
@495ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता)_85
बिजली के करंट के चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत ड्रामड गंज बिजली के करंट के चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है मृतक थाना लालगंज क्षेत्र के नादौली करौंदी गांव का निवासी था प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत मतवार चौकी के मझिगावा गांव में देव शंकर उर्फ सुगालाल दुबे जो थाना लालगंज क्षेत्र के नरौली करौंदी गांव के निवासी थे जो मझिगवां गांव में खेत देखने आए थे दुर्भाग्य से ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और धू धू करके जलने लगा और जहां मृतक सोया हुआ था वहां करंट फैल गया जिसके कारण देव शंकर की मृत्यु हो गई दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दूरभाष द्वारा मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है
Breaking News हाथरस में दर्दनाक हादसा सत्संग में हुआ भगदड़ कई लोगों के मरने की सूचना हाथरस के लिए रवाना हुए डीजीपी व मुख्य सचिव मरने वालों में अधिक संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया और घायलों के हर संभव मदद का आश्वासन दिया मौके पर दो मंत्रियों को किया रवाना
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओ को आनलाइन आवेदन कराने हेतु अध्यापको को किया गया प्रशिक्षित मीरजापुर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त कालेजो के सम्बन्धित अध्यापको के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में छात्र-छात्राओ को शत प्रतिशत स्मार्ट फोन वितरण वाले स्कूलो के अध्यापको की प्रशंसा की गयी, अग्रिम वित्तीय वर्ष में मांग के अनुसार डिमांड के अनुसार छात्र-छात्राओं का डाटा डी0जी0 शक्ति पोर्टल पर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, ताकि सुचारू रूप से समस्त पात्र छात्र-छात्राओ को समय से टेबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण किया जा सकें। इस अवसर पर ई डिस्ट्रिक मैनेजर सहित कालेजों के अध्यापकगण उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.