News Express

राजगढ़, स्थानीय ब्लाक सभागार मे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम

राजगढ़, स्थानीय ब्लाक सभागार मे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल रहे। मुख्य अतिथि ने सभी प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों से बारी-बारी से सभी से वार्ता कर हर घर नल से जल के प्रगति के बारे मे समीक्षा की। जिसमें सभी ग्राम एवं क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि हम सभी के गांवों मे लगभग 50 प्रतिशत के ऊपर पानी की सप्लाई नही हो पा रहा है,जबकि बता दे जल जीवन मिशन के कंपनियों द्वारा 90% पानी प्रत्येक घरों तक सप्लाई कागज पर दिखाया गया है। जिस पर मड़िहान विधायक ने घोर नाराजगी जाहिर की, इस अवसर पर विधायक ने ब्लाक परिसर मे वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रमाकांत, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान के ब्लाक अध्यक्ष इंस पटेल, महेश प्रसाद,  गुलाब मौर्या,   श्याम सुंदर कनौजिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य लवकुश सिंह, उत्कर्ष मौर्य,ब्लाक के सभी एडीओ सहित प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

राजगढ से  जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

News Image

पटेगरा नाला पुरानी वि आई पी मार्ग मे जल जमाव की समस्या पिछले वर्ष बने अंडरग्राउंड जल नाला निकासी मिट्टी के पटाव के कारण हुआ जाम जिस रास्ते से राष्ट्रपति मुख्यमंत्री देश के मंत्री व आला अधिकारी जाते हैं मिर्जापुर। विंध्याचल बहुचर्चित ऐतिहासिक पटेगरा नाला रेलवे पुलिया पुरानी वि आई पी रोड के पास बने लाखों रुपए की लागत से बने अंडरग्राउंड जल निकासी नाला परियोजना ध्वस्त अधिकारी है मस्त।लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा कुशल इंजीनियरिंग की देखरेख में वरिष्ठ अनुभवी विभागीय अधिकारी कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक पटेगारा नाला पुल की जल जमाव की समस्या के निराकरण हेतु पिछले वर्ष लाखों रुपए की लागत से अंडरग्राउंड नल जल निकासी हेतु लगाए गए पाइप की सफाई न होने के कारण मिट्टी से जाम हो जाने से पहले बरसात में नाले में पानी जमा जल रिहायशी मकान भवनो कृषक जमीन में पानी घुसने के कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाले में पानी जल जमाव की समस्या से दुर्गंध से युक्त वातावरण माहौल होने के साथ जल जमाव की समस्या अधिक होने पर बरसात के जरिए पहाड़ों से निकलने वाला पानी नाला के रास्ते लोगों के मकान में पहुंचकर तबाही मचाने पर आमादा है. आने वाले समय में विभागीय अधिकारियों द्वारा नल जल निकासी हेतु अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले बारिश के समय में बड़े बगीचा, शिवपुर,घमहापुर की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो सकती है।और लोगों लोगों के पास पलायन का और कोई रास्ता नहीं बचेगा रास्ता बंद होने पर पैदल राहगीर रेलवे पटरी को क्रास करके जायेंगे तो ट्रेन से दुर्घटना हो सकते हैं देखते है जिला प्रशासन इस पर ध्यान देता है की नहीं

News Image

मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः 01.07.2024 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 03 नये कानून लागू होने के उपलक्ष्य में थाना अदलहाट पर जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन- आज दिनांक 01.07.2024 को भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित 03 नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के देशभर में लागू होने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा थाना अदलहाट पर जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत क्षेत्रांतर्गत स्थानी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों, आम नागरिकों तथा पत्रकार बन्धुओं को 03 कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि देश में 3 नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो चुके हैं, इसके तहत कई कानून बदल गए हैं, जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आएंगे, ब्रिटिश काल के कानूनों का अंत हो चुका है । भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA), इन तीन नये आपराधिक कानूनों के लागू होने से न्याय सुगम होगा तथा नए कानून से मुकदमे जल्दी निपटेंगे । नये कानूनों के अन्तर्गत भारतीय नारी, मासूम बच्चों, बुजुर्गों को विशेष शक्तियाँ दी गई हैं । कार्यक्रम के दौरान नये आपराधिक कानून के महत्त्वपूर्ण प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में आम नागरिकों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों को जानकारी दी गई । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा भी 03 नये आपराधिक कानूनों के दृष्टिगत थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों, आम नागरिकों एव पत्रकार बन्धुओं को किया गया जागरूक ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.