मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः30.06.2024
गो-तस्करी एवं गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत की गई कुर्क—
जिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर दिनांकः15.06.2024 के आदेश के अनुपालन में आज दिनांकः30.06.2024 को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट द्वारा थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-136/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में गैंग लीडर/सदस्य, अभियुक्त इरशाद उर्फ सोनू कुरैशी पुत्र कतारु उर्फ कतवारु कुरैशी निवासी ग्राम गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर की अवैध रुप से अर्जित की गई अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति कुर्क की गई । अभियुक्त इरशाद उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी छुपे से गो-तस्करी का कार्य कर भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करते हुए अवैध रुप से चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गई थी । अवैध रूप से अर्जित की गई अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति (जमीन एवं वाहन) को अन्तर्गत धारा 14(1) अधिनियम-गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया ।
कुर्क की गई चल/अचल सम्पत्ति का विवरण —
एक अदद महिन्द्रा पिकअप वाहन संख्याःUP64BT7451.
एक अदद टीवीएस अपाचे वाहन संख्याःUP63AE7065.
मौजा पथरौरा पर0 भुइली आ0नं0 315 में क्षेत्रफल 0.0316 हेक्टेयर
मौजा पथरौरा पर0 भुइली आ0नं0 297 में क्षेत्रफल 0.012652 हेक्टेयर
मौजा पथरौरा पर0 भुइली आ0नं0 315 में क्षेत्रफल 0.0158 हेक्टेयर
आपराधिक इतिहास(अभियुक्त इरशाद कुरैशी)—
1.मु0अ0सं0-151/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-152/2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-252/2017 धारा 323/504/506 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-309/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
5.मु0अ0सं0-122/2018 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0-146/2019 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
7.मु0अ0सं0-188/2019 धारा 188/406 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
8.मु0अ0सं0-136/2020 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
9.मु0अ0सं0-232/2020 धारा 401 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
10.मु0अ0सं0-233/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
11. मु0अ0सं0-36/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
12.मु0अ0सं0-197/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
13.मु0अ0सं0-01/24 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
14.मु0अ0सं0-14/24 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट व 207 एमवी एक्ट थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.