News Express

गो-तस्करी एवं गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत की गई कुर्क—

मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः30.06.2024
गो-तस्करी एवं गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत की गई कुर्क—
                   जिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर दिनांकः15.06.2024 के आदेश के अनुपालन में आज दिनांकः30.06.2024 को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट द्वारा थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-136/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में गैंग लीडर/सदस्य, अभियुक्त इरशाद उर्फ सोनू कुरैशी पुत्र कतारु उर्फ कतवारु कुरैशी निवासी ग्राम गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर की अवैध रुप से अर्जित की गई अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति कुर्क की गई । अभियुक्त इरशाद उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी छुपे से गो-तस्करी का कार्य कर भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करते हुए अवैध रुप से चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गई थी । अवैध रूप से अर्जित की गई अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति (जमीन एवं वाहन) को अन्तर्गत धारा 14(1) अधिनियम-गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया । 
कुर्क की गई चल/अचल सम्पत्ति का विवरण —
    एक अदद महिन्द्रा पिकअप वाहन संख्याःUP64BT7451.
    एक अदद टीवीएस अपाचे वाहन संख्याःUP63AE7065.
    मौजा पथरौरा पर0 भुइली आ0नं0 315 में क्षेत्रफल 0.0316 हेक्टेयर
    मौजा पथरौरा पर0 भुइली आ0नं0 297 में क्षेत्रफल 0.012652 हेक्टेयर
    मौजा पथरौरा पर0 भुइली आ0नं0 315 में क्षेत्रफल 0.0158 हेक्टेयर
आपराधिक इतिहास(अभियुक्त इरशाद कुरैशी)—
1.मु0अ0सं0-151/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-152/2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-252/2017 धारा 323/504/506 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-309/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
5.मु0अ0सं0-122/2018 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0-146/2019 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर । 
7.मु0अ0सं0-188/2019 धारा 188/406 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
8.मु0अ0सं0-136/2020 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
9.मु0अ0सं0-232/2020 धारा 401 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
10.मु0अ0सं0-233/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
11. मु0अ0सं0-36/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चील्ह जनपद मीरजापुर । 
12.मु0अ0सं0-197/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
13.मु0अ0सं0-01/24 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
14.मु0अ0सं0-14/24 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट व 207 एमवी एक्ट थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.