नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने एवं दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
थाना ड्रामड ग॓ज क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिक लड़की को भगाने एवं दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत के एक निवासी ने अपने नाबालिक पुत्री के गायब होने की सूचना दी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आशुतोष उर्फ मिट्ठू मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्र निवासी राजपुर थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया और नियम अनुसार विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया
मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः 30.06.2024 थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना से सम्बन्धित ₹ 25 हजार का इनामियाँ पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित आभूषण व नगदी बरामद — थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 15.01.2024 को वादी अजीत कुमार केशरी पुत्र स्व0 महावीर केशरी निवासी दारानगर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की वादी एवं उसके भाई द्वारा कलवारी बाजार में स्थित दुकान को बन्द कर घर आते समय रास्ते में चार पहिया वाहन से ओवर टेक कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर, गोली चलाकर ₹ 30000/- नगदी व आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया था । उक्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-05/2024 धारा 394,427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पूर्व में ₹ 25-25 हजार के इनामियां दो अभियुक्तों सहित चार को गिरफ्तार कर लूट की घटना से सम्बन्धित आभूषण का वजन 6.712 किग्रा(सफेद धातु) व आभूषण 55.69 ग्राम (पीली धातु) कीमती करीब ₹ 08 लाख एवं लूट की घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस तथा कार व मोटरसाइकिल की बरामद की जा चुकी हैं । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष मड़िहान को निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2024 धारा 395,397,412,427 भादवि की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था । आज दिनांकः30.06.2024 को थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से ₹ 25 हजार के इनामियां पांचवें अभियुक्त-बांके उर्फ बंगा चौधरी उर्फ शिव गोविन्द पुत्र स्व0बासदेव चौधरी निवासी लेवड़ा थाना नोखा जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित एक अदद अंगूठी व एक अदद लॉकेट(पीली धातु) तथा ₹ 1500/- नगद बरामद किया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त बांके उर्फ बंगा चौधरी उर्फ शिव गोविन्द द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त — बांके उर्फ बंगा चौधरी उर्फ शिव गोविन्द पुत्र स्व0बासदेव चौधरी निवासी लेवड़ा थाना नोखा जनपद रोहतास बिहार, उम्र करीब 52 वर्ष । विवरण बरामदगी — एक अदद अंगूठी, वजन-02.41 ग्राम(पीली धातु) एक अदद लॉकेट, वजन-01.00 ग्राम(पीली धातु) नगद ₹ 1500/- पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-05/2024 धारा 395,397,412,427 भादवि थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — चुनार-राजगढ़ तिराहा के पास से, आज दिनांकः30.06.2024 को समय 09.25 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह थाना मड़िहान मय पुलिस टीम । वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजेश सिंह थाना मड़िहान मय पुलिस टीम । निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम । उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
लूट की घटना से सम्बन्धित पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का आभूषण व नगदी बरामद कलवारी राजगढ़ मिर्जापुर। थाना मड़िहान अंतर्गत 15.01.2024 को वादी अजीत कुमार केशरी पुत्र स्व0 महावीर केशरी निवासी दारानगर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी की वादी एवं उसके भाई द्वारा कलवारी बाजार में स्थित दुकान को बन्द कर घर आते समय रास्ते में चार पहिया वाहन से ओवर टेक कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर, गोली चलाकर ₹ 30000/- नगदी व आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया था । तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-05/2024 धारा 394,427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी। थाना मड़िहान पर पंजीकृत अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पूर्व में ₹ 25-25 हजार के इनामियां दो अभियुक्तों सहित चार को गिरफ्तार कर लूट की घटना से सम्बन्धित आभूषण का वजन 6.712 किग्रा(सफेद धातु) व आभूषण 55.69 ग्राम (पीली धातु) कीमती करीब ₹ 08 लाख एवं लूट की घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस तथा कार व मोटरसाइकिल की बरामद की जा चुकी हैं । घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने करने के लिए थानाध्यक्ष मड़िहान को निर्देश दिया गया था । निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2024 धारा 395,397,412,427 भादवि की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था । आज दिनांकः30.06.2024 को थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से ₹ 25 हजार के इनामियां पांचवें अभियुक्त-बांके उर्फ बंगा चौधरी उर्फ शिव गोविन्द पुत्र स्व0बासदेव चौधरी निवासी लेवड़ा थाना नोखा जनपद रोहतास बिहार को चुनार राजगढ़ तिराहा से सुबह 9.25 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित एक अदद अंगूठी व एक अदद लॉकेट(पीली धातु) तथा ₹ 1500/- नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजेश सिंह थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी एसओजी,उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस रहे ।थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— दिनांकः30.06.2024 अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में दी गई विदाई — आज दिनांकः30.06.2024 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को विदाई दी गयी । सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण 1.पुलिस उपाधीक्षक-शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, 2.निरीक्षक ना0पु0-विनोद कुमार सिंह, 3. उप-निरीक्षक ना0पु0- राम सुरेश, 4.उप-निरीक्षक ना0पु0-शैलेन्द्र कुमार शर्मा, 5.उप-निरीक्षक ना0पु0-मो0जफर कुरैशी, 6.उप-निरीक्षक ना0पु0-कमलेश सिंह, 7.उप-निरीक्षक ना0पु0-नागेन्द्र कुमार राय, 8.महिला उप-निरीक्षक प्रेम कुमारी, 9.मुख्य आरक्षी ना0पु0-राधेश्याम सिंह यादव, 10.मुख्य आरक्षी चालक-भोला यादव, 11.मुख्य आरक्षी चालक-चन्द्रदेव यादव, 12.फायरमैन-रामनाथ, 13.कहार-अशोक कुमार व 14.वाटरमैन-छोटेलाल यादव को विदाई समारोह में पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र, छाता व मोमेंटो भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गई । उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर-मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-अमर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान-अंजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन-मन मोहन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.