News Express

दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार,एक तमंचा व कारतूस बरामद

दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार,एक तमंचा व कारतूस बरामद

अदलहाट मिर्जापुर
थाना क्षेत्र के श्रुतिहार ग्राम पुल के पास से शुक्रवार की रात पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर एक के पास से एक तमंचा व कारतूस तथा 24हजार तीन सौ रुपया बरामद किया है।
क्षेत्र के एक गांव की एक युवती 26जून को दिल्ली से वाराणसी ट्रेन से उतरने के बाद आटो से घर जा रही। पीड़िता का आरोप है कि आटो चालक व उसमें सवार दो अज्ञात व्यक्ति उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा पर्स में रखा पचास हजार रुपया निकाल लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज कराया।
बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ डब्बल के पास से 10600 रुपया,जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ गोलू के पास से 6300 रुपया तथा वृजेश कुमार सिंह उर्फ सोनू के पास से 7400 रुपया व एक तमंचा 12 बोर, एक कारतूस बरामद किया।सभी आरोपित ग्राम नेवादा थाना अदलहाट के निवासी है।
 

News Image

विराट कोहली ने एलान किया,यह उनका अंतिम

यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं मनोज कुमार सिंह आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया निर्णय आईएएस मनोज कुमार सिंह के मुख्य सचिव बनने का आदेश हुआ जारी आज दोपहर बाद मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे मनोज कुमार सिंह

अब 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, एक जुलाई से लागू होगा नया नियम लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब प्रदेश में एक जुलाई से 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को दोपहिया और चारपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पंप से डीजल या पेट्रोल नहीं मिलेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर इस संबंध में नोटिस भी चस्पा होगा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा. शुचिता चतुर्वेदी ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा निदेशक, पुलिस महानिदेशक, खाद्य रसद विभाग के आयुक्त, परिवहन आयुक्त व अपर पुलिस महानिरीक्षक को दिशा निर्देश जारी किया है। गौर हो कि 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राएं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर वाहन दौड़ाते अकसर नजर आते हैं। ऐसे में आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं। बीते दिनों राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बैठक आयोजित कर नाबालिगों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई थी। आयोग ने इसे लेकर सभी विभागों के साथ छह जून को बैठक की थी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.