संविधान बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सेकुलर गैंग विभाजित हिंदुओं को फिर से भ्रम में डाल रहा है ््््््््््््््््््््््््
संविधान खतरे में है और संविधान को बचाने के लिए सेकुलर गैंग ने एक भ्रम फैलाया और कुछ लालच दिया इसका उन्हें परिणाम भी मिला भाजपा की कुछ ऐसी भूले भी इसमें शामिल रही की जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा अति आत्मविश्वास कार्यकर्ताओं की अपेक्षा उनकी निष्क्रियता इस देश पर भारी पड़ी एक सोचा समझा हुआ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र रहा जिसमें हर हालत में मोदी को रोकना था वह कुछ हद तक सफल रहा और सदियों से निष्क्रिय सोया हुआ विभाजित सनातन समाज बिखर गया और 2024 का इलेक्शन एक इतिहास बना इसमें कई इतिहास बने
ऐसे इतिहास बने जिसे हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें क्या कहेंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा क्योंकि कई रिकॉर्ड बने गोलियां चालवाने वाला अयोध्या में जीत जाता है 500 वर्षों का कलंक मिटाने वाला हार जाता है
संसद में जिसे भारत माता की जय कहने में इस्लाम खतरे में आ जाता है वह जय फिलिस्तीन का नारा लगाता है और सेकुलर गैंग बैठकर देखता रहता है यानी मौन सहमति
इस देश में कई जेहाद चल रहे हैं लव जिहाद लैंड जिहाद इस बार नए जिहाद के रूप में वोट जेहाद का नारा लगाया गया और उस पर पूरी तरह अमल भी हुआ यह सिद्ध हुआ कि शांति प्रिय समुदाय को विकास से कुछ लेना-देना नहीं है वह सिर्फ एक लक्ष्य पर काम कर रहा है जो उसका स्पष्ट लक्ष्य है उसे लक्ष्य में भाजपा एक बाधा है इस बार उसे मौका मिला और उसने भाजपा को हराने का पूरा प्रयास किया कुछ हद तक सफल भी रहा लेकिन देश का भविष्य देश का लक्ष्य विकसित भारत शक्तिशाली और मजबूत भारत करोड़ों की परिकल्पना को एक धक्का लगा है ्््््््
अभी और भी नाटक होंगे भारत को सतर्क और सावधान होकर देखना होगा आप अपने को कुछ भी मानें लेकिन उनके नजर में आप काफ़िर हैं कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर जो गोलियां चली थी वह जाति देखकर नहीं धर्म देखकर चलाई गई थी यह ध्यान रखें हम अपने राष्ट्र को जन्मभूमि को मां मानते हैं इसके अतिरिक्त हमारा कहीं और ठिकाना नहीं है यह ध्यान रखें हमारा मानना है कि वसुदेव कुटुंबकम यही हमारी आधारशिला है इसी के कारण इतनी आंधियों और तूफानों के बाद भी अत्याचारों के बाद भी हमारा अस्तित्व बचा हुआ है नहीं तो ईरान मिश्र इराक सीरिया से लेकर अफगानिस्तान तक प्राचीन सभ्यताएं संस्कृति का कहीं अता पता नहीं है लेकिन हमारा अस्तित्व है और आगे उज्जवल भविष्य इंतजार कर रहा है जो सिर्फ भारत का है सनातन का है लेकिन हम कब तक विभाजित रहेंगे कब तक सोए रहेंगे हमारी जो दयनीय है स्थिति है वह बहुत ही निराशाजनक है आशा है कि हम जागेगे और जगाएंगे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.