मिर्ज़ापुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दुबे का हुआ तबादला, वाराणसी जनपद के समाज कल्याण अधिकारी का पदभार संभालेंगे, गाजीपुर के समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव बनें मिर्जापुर के समाज कल्याण अधिकारी।
मिर्जापुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सी एल वर्मा का हुआ ट्रांसफर, डा नवीन चंद्र होंगे मिर्जापुर के नए सीएमओ।
प्रवीण कुमार लक्षकार बने जनपद बलिया के नये जिलाधिकारी राजस्थान के जयपुर के मूल निवासी... 1 जुलाई 1982 को जन्मे प्रवीण कुमार लक्षकार 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं प्रवीण कुमार लक्षकार की वर्ष 2013 में रायबरेली में ट्रेनी आईएएस के रूप में हुई थी पहली तैनाती सात अगस्त 2014 को अलीगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट 21 अप्रैल 2016 को सीडीओ ललितपुर, 17 अप्रैल 2018 को विशेष सचिव पंचायती राज और 2 मार्च 2019 को बने जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार जिलाधिकारी मिर्जापुर और जिलाधिकारी पीलीभीत के पद पर कर चुके हैं कार्य विशेष सचिव संस्कृति बने जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार
लखनऊ-यूपी मे BJP की समीक्षा पूरी... एक्शन की बारी, 100 विधायकों के टिकट काटेगी BJP! भीतरघात करने वाले विधायकों की टिकट कटेगी भाजपा, जहाँ जहाँ भाजपा के विधायक फिर भी सांसद सीट हारी भाजपा,
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.