News Express

जीवन का एक मात्र उद्देश्य शून्य का महा शून्य में विलीन होना यह योग द्वारा सम्भव है ्््््््््

जीवन का एक मात्र उद्देश्य शून्य का महा शून्य में विलीन होना यह योग द्वारा सम्भव है ्््््््््
योग दिवस कार्यक्रम में 
सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिकों ने की भागेदारी
ड्रामड गंज
बाजार स्थित संघ स्थान पर योग दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह 6:00 बजे निर्धारित समय पर योग कार्यक्रम  प्रारंभ  हुआ कार्यक्रम में संघ विचार परिवार के संगठन शामिल रहे कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दुबे मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी एवं कुलदीप सरोज मंडल महामंत्री मुकेश सिंह युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष धीरज केसरी शामिल हुए
कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह तारकेश्वर जी ने किया योग अभ्यास योग प्रशिक्षक शिवम केसरी जी ने कराया कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा नेता आदर्श सिंह योगेश सिंह राम सजीवन सेक्टर संयोजक चतुर्भुज केसरी अनिल केसरी संजय सिंह संघ के मनोज केसरी अंजनी सोनी राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे
योग का अर्थ मात्र शरीर एवं मन को स्वस्थ रखना ही नहीं अपितु तन मन एवं आत्मा के एकाग्रता तथा निरन्तर अभ्यास एवं साधना से योगेश्वर की यात्रा पूरी की जा सकती है  जीवन का एक मात्र उद्देश्य शून्य का महा शून्य में विलीन होना यह योग द्वारा सम्भव है प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाने का संदेश दिया गया क्षेत्रिय नागरिकों में सुरेन्द्र शर्मा राजेंद्र कुमार ज्ञान दास ओमकार केशरी दिलीप गुप्ता लवकुश केशरी सहित सैकड़ो नागरिकों ने भागेदारी की कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने किया
 

News Image

टैक्टर से कुचलकर नाबालिग की मौत, ईंट भट्ठा से भस्सी लादकर जा रहें ट्रैक्टर की चपेट में आने से नाबालिग की हुई मौत,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी चालक बच्चे को कुचलकर हुआ फरार, भस्सी गिराकर ट्रैक्टर खड़ी कर ड्राइवर मौके से फरार, नाबालिग की मौत से परिजन सहित ग्रामीणों में आक्रोश, आक्रोषित परिजनो ने आरोपी ड्राईवर के गिरफ्तारी की मांग की, मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी सहित पुलिस फोर्स मौजूद, जिगना थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव की घटना

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.