News Express

चुनार। जमुई और पिरल्लीपुर के बीच हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई जबरजस्त टक्कर।

चुनार। जमुई और पिरल्लीपुर के बीच हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई जबरजस्त टक्कर।
 

News Image

अहरौरा मिर्जापुर। सोनभद्र एडीएम की गाड़ी से अहरौरा पुलिस ने उतरवाई नीली बत्ती, सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वीआईपी कल्चर के खिलाफ़ दिए गए निर्देश के क्रम में की गई है कार्रवाई, इस दौरान दर्जनों वाहनों पर लगे हुए हूटर व काली फिल्म भी उतरवाई गई।

खनिज अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बुधवार को ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव से बिना प्रपत्र के ओवरलोड गिट्टी लादकर ड्रमंडगंज की ओर जा रहे दो ट्रैक्टर ट्राली व एक हाइवा को पकड़कर ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज की कार्रवाई की। खनिज अधिकारी के इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से गिट्टी, बालू लादकर परिवहन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। खनिज अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया ड्रमंडगंज क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव से मध्यप्रदेश की ओर से बिना प्रपत्र के ओवरलोड गिट्टी लादकर ड्रमंडगंज की ओर जा रहे दो ट्रैक्टर ट्राली व एक हाइवा को पकड़कर सीज की कार्रवाई की गई है। खनिज अधिकारी ने बताया कि आगे भी गिट्टी,बालू लादकर अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.