सड़क हादसे में हुई पालिका के कर्मचारी आयुष जायसवाल की मृत्यु,दो की हालत गंभीर
मीरजापुर।लखनऊ से वापस लौटते समय वेगनार सवार पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारी सहायक जेई पद पर तैनात आयुष जायसवाल की असामयिक मृत्यु हो गई है।बताया जा रहा है की कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पलट गई,जिसमे मौके पर ही आयुष की मृत्यु हो गई और उनके साथ सवार दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है।मृत्यु की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी,पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल,सभासद राम यादव,जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,जेई जटा शंकर पटेल सहित पालिका के सभासदों,अधिकारियो, कर्मचारियों एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
धूप की तपिश ने चरवाहे किसान की ली जान अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरिया निवासी नंदलाल पुत्र चौथी उम्र 55 वर्ष सरिया निवासी गांव गाय चराने गए थे जरगो जलाशय के समिप नंदलाल यादव किसान चरवाहे की धूप से हुई मौत रात्रि में स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को कुछ जंगली जानवर भी नोच चुके हैं प्राप्त जानकारी ग्राम प्रधान निरंजन यादव द्वारा मिली सूचना पर प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परिक्षण हेतु भेज दिया है मामला कल दोपहर का बताया जा रहा है ।।
रात्रि लगभग 12 से 1:00 बजे वाहन नंबर WB 11f 0058 ट्रक जो मिर्जापुर से रीवा की तरफ जा रहा था ब्रोधा अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास चालक ओम प्रकाश यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी कोठार क्रांतिक थाना जिगना जिला मिर्जापुर उम्र 45 वर्ष की तबीयत खराब होने के कारण/ लू लगने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई है परिजनों को सूचना दे दिया गया है मौके पर चौकी प्रभारी बड़ौदा द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है थाना लालगंज मिर्जापुर
BREAKING NEWS MIRZAPUR गाय चराने गए बुजुर्ग की हुई मौत, तेज़ धूप में गाय चराते समय हुई मौत, देर शाम तक घर न लौटने से परिजन हुऐ परेशान, गाय चराने जारगो डैम गया था वृद्ध चरवाहा, शव देखकर ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी सूचना, जंगली जानवरों ने कई जगहों से नोचा मृतक का शव, अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव का रहने वाला था मृत चरवाहा, इमिलियाचट्टी चौंकी क्षेत्र अंतर्गत जारगो डैम के पास की घटना
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.