News Express

विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की गयी औचक जांच

विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की गयी औचक जांच

मीजापुर 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खान अधिकारी, मीरजापुर, मानचित्रकार, खनिज विभाग, मीरजापुर एवं खनिज मोहर्रिर, खनिज विभाग, मीरजापुर की टीम द्वारा दिनांक 01 मई, 2024 से 14 जून, 2024 तक विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र/आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन करने वाले 49 वाहन को थाना-अदलहाट में, 49 वाहन को थाना-अहरौरा में, 22 वाहन को थाना-मण्डी समिति में, 03 वाहन को थाना-चील्ह में, 01 वाहन को पुलिस चैकी टेढ़वा में, 07 वाहन को थाना-मड़िहान में, 02 वाहन को पुलिस चैकी करनपुर में, 07 वाहन को थाना-बरकछा में, 11 वाहन को थाना-कजरहट में, 07 वाहन को थाना-लालगंज में, 02 वाहन को चैकी अदलपुरा में, 06 वाहन को थाना-नरायनपुर में, 01 वाहन को चैकी-दुबार कलां में, 01 वाहन को थाना-गैपुरा में, 01 वाहन को चैकी टेढ़वा में, 03 वाहन को थाना-को0 चुनार में, तथा 02 वाहन को चैकी शेरवाँ में, सीज कर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। तथा थाना-ड्रमण्डगंज में 01 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई। इस प्रकार कुल 174 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र/आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकडा गया तथा एम-चेक के द्वारा 98 वाहनों का चालान किया गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति धनराशि की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25,000.00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग कुल धनराशि रू0 257.18 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति/जुर्माना की वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन/ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उक्त के अतिरिक्त तहसील मड़िहान अन्तर्गत 03 अवैध भण्डारण स्थलों पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत की गयी है। बिना भण्डारण अनुज्ञप्ति प्राप्त किये खनिजों का भण्डारण किया जाना अवैध माना जायेगा, जिसमें सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
 

News Image

ब्रेकिंग न्यूज़ बरौंधा चौकी अन्तर्गत दिघूली सम्पर्क मार्ग पर बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ब्रेजा कार पप्पू कुशवाहा के दुकान में जा घूसी जिससे दुकान चला रहे 25 वर्षीय ऋषि मौर्य घायल बरौधा के एक निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज वृस्तृत खबर कुछ देर में

News Image

मिर्जापुर के तरफ से आ रही ब्रेजा कार बाइक बचाने में संतुलन बिगड़ने से नहर के किनारे पप्पू सिंह कुशवाहा के दुकान में घुस गई 25 वर्षीय ऋषि मौर्य घायल है सम्राट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है अभी-अभी की घटना है टोल प्लाजा से 1 किलोमीटर रीवा रोड के तरफ UP32KW5508

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.