News Express

वाहनों की चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद —

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः30.05.2023
वाहनों की चोरी कर बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर वाहन चोर अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद —
                    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है । 
                उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना मड़िहान पुलिस को दिनांकः29.05.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मड़िहान क्षेत्र में कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर वाहन चोरो को पकड़ा गया, जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता क्रमशः 1.गोलू मिश्रा उर्फ शशांक पुत्र स्व0महेन्द्र मिश्रा निवासी देवरीकला थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 2.निरंजन पुत्र स्व0संतोष कुमार निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 3.अरुण कुमार पुत्र मिठाईलाल निवासी भदौहा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गोलू मिश्रा उर्फ शशांक के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस भी बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि व मु0अ0सं0-59/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ —
                         गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्त गोलू मिश्रा उर्फ शशांक, निरंजन व अरुण कुमार द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ जनपद मीरजापुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मौका देखकर मोटरसाइकिल की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलो को ग्राहक की तलाश कर बेच दी जाती है, जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है । बरामद हुई उक्त चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने ले जा रहे थे कि पकड़े गये । 
                  बरामद मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड बुलेट वाहन संख्याः UP 63 W 0070 के चोरी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-09/2023 धारा 379 भादवि तथा मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर वाहन संख्याःUP 63 AH 2321 के चोरी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-56/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-08/2023 धारा 380,411 भादवि में अभियुक्त गोलू मिश्रा उर्फ शशांक व अरुण कुमार वांछित चल रहे थे ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.गोलू मिश्रा उर्फ शशांक पुत्र स्व0महेन्द्र मिश्रा निवासी देवरीकला थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
2.निरंजन पुत्र स्व0संतोष कुमार निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
3.अरुण कुमार पुत्र मिठाईलाल निवासी भदौहा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
1.मु0अ0सं0-58/2023 धारा 41,411,413,414 भादवि थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-59/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनिमय थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी—
    चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल ।
क्रमांक    वाहन का नाम    अंकित वाहन संख्या    चेचिस नम्बर    इंजन नम्बर
1    रॉयल एनफील्ड बुलेट    UP 63 W 0070    ME345S5F1FC045518    45S5F0FC099466
2    सुपर स्प्लेण्डर    UP 63 AH 2321    MBLJAR162J9J10246    JA06EHJ9J10721
3    स्टॉर स्पोर्ट टीवीएस    बिना नम्बर    MD625MF56B3L76698    DFSLB1074291
    एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 व 02 अदद कारतूस ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
उप-निरीक्षक भारत सुमन थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.