नौकरी पाने के बाद पति को ठुकराने वाली शिक्षिका उपमा सिंह पर गिरी गाज, सस्पेंड
सुल्तानपुर: टैक्सी चलाकर अपनी पत्नी को प्रयागराज में पढ़ाने वाले पति को लंबे प्रयास के बाद न्याय मिला है।
शिक्षिका की नौकरी पाने के बाद पति को ठोकर मारने वाली शिक्षिका उपमा सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है।
बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली शिक्षिका उपमा ने फर्जी जन्मतिथि का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दो विद्यालयों में एडमिशन कराया था। शासन और अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर ₹1200 का डीबीटी का लाभ लिया था। अखंड नगर के बलुआ निवासी पति उमेश कुमार सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने पूरे मामले की कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। जांच में फर्जी जन्मतिथि बनाकर एडमिशन कराने, अनुशासनहीनता, शिक्षक आचरण के खिलाफ कृत्य करने और अनैतिक लाभ लिए जाने की पुष्टि हुई। जिसे आधार बनाते हुए बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने दुबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अहिरन में तैनात सहायक अध्यापिका उपमा सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए करौंदी कला खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
यूपी में हरदोई में भीषण हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगो की मौत बालू लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी पर पलटा एक ही परिवार के 8 लोगो की दर्दनाक मौत मल्लावां-कटरा बिल्हौर हाइवे पर चुंगी नंबर 2 पर हादसा
मीरजापुर पुलिस स्थानांतरण आदेश दिनांकः 12.06.2024 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा निम्नांकित उप-निरीक्षक/मुख्य आरक्षी ना0पु0 को जनहित/रिक्ति के सापेक्ष समायोजन के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान/शाखा/थाना पर स्थानान्तरित/नियुक्त किया जाता हैं — संकेत—क्रमांक – पदनाम - नाम – कहां से – कहां को 1.उप निरीक्षक लल्लन यादव —चौकी प्रभारी भैसा, थाना कछवां से पुलिस लाइन्स । 2.उप निरीक्षक महेन्द्र पटेल —चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार से पुलिस लाइन्स । 3.मुख्य आरक्षी अनिल कुमार यादव पु0चौ0गुरूसण्डी को0देहात से पुलिस लाइन्स ।
दिनांक 11/12.06.2024 की रात्रि में थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनघाटी में सीताराम पुत्र रामदास उम्र करीब 25 वर्ष निवासी दुर्गापुर थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर द्वारा बिजली बनाते समय करेंट की चपेट मे आने से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सीताराम उपरोक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे मे लेकर परिजनों से तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्वयाही की जायेगी । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.