News Express

चकबंदी कार्यालय हलिया से ही संचालित करने की मांग

चकबंदी कार्यालय हलिया से ही संचालित करने की मांग
डाॣमडगज
प्रखंड हलिया  के दर्जनों गांव के काश्तकार संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्रक सौंपकर मांग की है की चकबंदी कार्यालय हलिया से ही संचालित हो प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के काश्तकारों का कहना है की तहसील मुख्यालय से चकबंदी कार्यालय स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों को कम से कम 25 से 30 किलोमीटर की दूरी हो जाएगी जिससे किसानों को आने जाने में अनगिनत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस समय चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है हलिया क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है इसलिए हलिया से ही संचालित हो इसके लिए क्षेत्र में बने हुए मैरिज हॉल खाली है पुराना थाना  भी खा ली है क्षेत्र के काश्तकारों ने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्रक दे कर के आम जनता के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में भी चकबंदी कार्यालय से संचालन हो इसकी मांग की है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.