चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना राणावत को CISF की महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मार दिया। मंडी से सांसद बनी कंगना दिल्ली जाने वाली उड़ान में सुरक्षा जांच के बाद जैसे ही आगे बढ़ीं वहां तैनात महिला कुलविंदर कौर ने जोर से थप्पड़ मारा।
CISF कमांडेंट के कमरे में महिला सुरक्षा कर्मी बिठा लिया गया है। पुलिस में एफआईआर की तैयारी है।
बताया जा रहा है की किसान आंदोलन पर कंगना द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी से कुलविंदर कौर कंगना से नाराज थी।
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी समेत 4 पर मुकदमा दर्ज, संगीन धाराओं में हुआ मुदकमा दर्ज, पंचायत मित्र की अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 4 को बनाया गया आरोपी, धारा 304 A, 120 बी, 427 और 279 के तहत मुदकमा दर्ज, पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा की मेरे राजनैतिक विरोधी लगातार मेरे साथ कर रहें खड़यंत्र, मुझे जिलाध्यक्ष पद से हटाने में भी मेरे विरोधियो का रहा है हाथ, पुलिस मामले की करे जांच, दोषियों पर हो कार्यवाही, जिसका भाई मरा है उसके प्रति भी मेरी सहानुभूति, घटना की हो निष्पक्ष जांच, लालगंज थाना क्षेत्र का पतुलखी में हुआ था सड़क दुर्घटना ।
लाखों की लागत से बना अमृत सरोवर निष्प्रयोज्य, सरकारी धन का बंदर बाट राजगढ़ कलवारी मीरजापुर स्थानीय विकासखंड पटेहरा के ग्राम सभा गोपालपुर मे लाखों की लागत से बना अमृत सरोवर निष्प्रयोज्य पड़ा है। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के मिली भगत के चलते सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है सरकार एक तरफ हर ग्राम सभा में लाखों की लागत से अमृतसर का निर्माण कर जल संचयन पर जोर दे रही है जिससे जल स्तर बना रहे ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत न हो लेकिन ग्राम प्रधान के मनमानी के चलते जल संचयन के नाम पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी सरकारी दोनों हाथ से लूट रहे हैं। अमृत सरोवर के निर्माण में बरती गई लापरवाही अमृत सरोवर तालाब बयां कर रही है कि किस तरीके से सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है ।कई वर्षों से ग्राम सभा में जमे ग्राम विकास अधिकारी पुष्पराज सिंह का उची पकड़ होने के नाते ग्राम सभा से तबादला नहीं हो रहा है और न ही कोई कार्रवाई ही होता है वही ग्राम प्रधान अशिक्षित होने के नाते ग्राम विकास अधिकारी गांव के विकास के नाम पर मोटी रकम समेट रहे हैं।ग्राम विकास अधिकारी पर कोई कार्रवाई न होने से मनोबल बढ़ा है अशिक्षित ग्राम प्रधानों से कलेक्टर गांवों से ग्राम विकास अधिकारी लूट रहे हैं। अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में 16 लाख धनराशि खर्च की गई है ग्रामीण कलुई, कमली, रजवंती, सुरेश, कल्लू ,मंजरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण कार्य में एक लाख रुपए भी खर्च नहीं हुआ । ग्राम सभा गोपालपुर में बने अमृत सरोवर निर्माण में सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। कई ऐसे ग्राम सभा है जहां अमृत सरोवर निर्माण के नाम पर सरकारी धन को लूटा गया है। इस संबंध पंचायत राज अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा में बने अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही की जानकारी नहीं है और यह ग्राम सभा मेरे सेक्टर में नही आता इसके प्रभारी सहायक विकास अधिकारी कृषि है। फिर भी मौके का मुआयना कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन राजगढ़ मिर्जापुर राजगढ़ मिर्जापुर स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत नदीहार में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना सहकारिता विभाग मीरजापुर द्वारा संचालित जैनरिक मेडीकल स्टोर की दुकान खोली गई सरकार के मनसा अनुरूप ग्रामीण अंचल के गरीबों को सस्ती एवं गुणावक्ता युक्त दवाइयां उपलब्ध कराने व सरकार की उद्देश्य को साकार बनाने के लिए है कि जो भी दवा जन औषधि केंद्र पर 50% से लेकर 90% तक गरीब तबके के लोग के लिए उपलब्ध है जो की महंगी दर पर दवाइयां लेने में सक्षम नहीं है प्रधानमंत्री सरकारी मुहिम के द्वारा गरीबों के लिए गरीबों के लिए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए साबित होगा जो निर्धन लोगों के लिए रामबाण साबित होगा जन औषधि केंद्र पर समस्त दवाइयां उपलब्ध हैं जो की सस्ती और अच्छी हैं डॉक्टर के द्वारा लिखी गई सभी फार्मूला युक्त दवाइयां यहां उपलब्ध है इस सरकारी दुकान का उद्घाटन 6 जून 2024 को शाम 5:00 बजे जिला सहकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह सभापति विजय आनंद दुबे सचिव डीआरएस रूपक दुबे फार्मासिस्ट सोनिया टंडन अपर जिला सहकारी अधिकारी, विपिन कुमार सिंह सहायक निबंधक सहकारीता , आदित्य दुबे निबंधक सहकारिता , मौके पर मौजूद रहे!
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.