News Express

सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर

सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर
जौनपुर और सुल्तानपुर समेत कई जिले के हटाए जा सकते हैं बीजेपी  जिला अध्यक्ष
पार्टी के खराब परफॉर्मेंस की वजह से जा सकती है जिला अध्यक्षों  की कुर्सी
बीजेपी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भी हटाए जा सकते है
 

CM योगी की बैठक का मामला- दिशा निर्देश जारी- CM ने विभागवार परियोजनाओं की प्रगति की ली जानकारी- खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करें, जहां खाली हैं पद आयोगों को भेजें अधियाचन: मुख्यमंत्री* अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का मिलेगा प्रदेश को सीधा लाभ, प्रयागराज और आगरा में बनेंगे दो नोड: मुख्यमंत्री* सीएम डैशबोर्ड पर होगा लाभार्थीपरक योजनाओं को पूरा विवरण* गांव हो या नगर, बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो: मुख्यमंत्री* GST संग्रह के लिए फिक्स करें अधिकारियों का टारगेट, परफॉर्मेंस ही होगा पदोन्नति/पदस्थापना का आधार: मुख्यमंत्री* मुख्यमंत्री का निर्देश, गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो, गन्ना उन्हीं को जिनका भुगतान रिकॉर्ड अच्छा* लोकसभा चुनाव में नहीं हुई जहरीली/अवैध शराब की घटना, जारी रखें सख्ती के दौर: मुख्यमंत्री* पहले सभी कमिश्नरी फिर हर एक जिले में स्थापित होंगे महिला संरक्षण गृह* शैक्षिक कैलेंडर तैयार करते समय मौसम का ध्यान रखें शैक्षिक संस्थान, 10 मई के बाद न परीक्षाओं से करें परहेज: मुख्यमंत्री* बीएसए/डीआईओएस हर सप्ताह करें कस्तूरबा बालिका कॉलेजों के निरीक्षण, जहां भी कमी मिले, तत्काल ठीक कराएं: मुख्यमंत्री* मनरेगा में भुगतान में अनावश्यक देरी न हो, हर श्रमिक को समय से मिले पारिश्रमिक* गर्मी-बरसात का मौसम अत्यंत संवेदनशील, 24×7 एक्टिव रहे राहत आयुक्त कार्यालय, प्रभावित तक तत्काल पहुंचाएं सहायता* बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल का सपना हो रहा पूरा, गर्मी के मौसम में रखें विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री* गढ़मुक्तेश्वर के बृज घाट का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने मांगी सुंदरीकरण की कार्ययोजना* अब तक तैयार हो चुकी है 80 लाख से अधिक घरौनी, मुख्यमंत्री का निर्देश जहां काम बाकी तेजी से करें पूरा* संचारी रोगों के दृष्टिगत अलर्ट मोड में रहे स्वास्थ्य, नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग* मुख्यमंत्री का निर्देश, कड़ाई से लागू हो सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध* बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा लें, ताकि बारिश में जलभराव न हो* परिषदीय विद्यालयों में समय से पूरी कराएं स्थानांतरण की प्रक्रिया, प्रधानाध्यापक और शिक्षक सुनिश्चित कराएं कि हर छात्र-छात्रा निर्धारित वेश में ही विद्यालय आयें !!

News Image

थाना को0देहात पुलिस द्वारा जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद मीरजापुर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत बरबसपुर नहर के पास विनायक मैरिज लान के पीछे जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों 1. बिहारी लाल यादव पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम गहिया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 2. सिकन्दर सोनकर पुत्र स्व0 टेडई निवासी राजपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 3. अशोक कुमार पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी भरूहना छोटी बारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 4. राज कुमार गौतम पुत्र श्यामलाल निवासी मिश्र लहौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 5. कटोरी सोनकर पुत्र स्व0 सरजू सोनकर निवासी तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 6. रवि चौहान पुत्र राधे चौहान निवासी भरूहना बड़ी बारी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसमें मौके से मालफड़ से 12600/- रूपये, जामातलाशी से 2145/- रूपये व 52 ताश का पत्ता बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-133/24 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.