News Express

मिर्जापुरःलालगंज थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव के पास बाइक और चार पहिया वाहन में हुई टक्कर।* पंचायत मित्र राजीव कुमार मौर्य उम्र 38 वर्ष पुत्र राम किसुन मौर्य निवासी ग्राम कलवारी खुर्द की मौके पर ही मौ

मिर्जापुरःलालगंज थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव के पास बाइक और चार पहिया वाहन में हुई टक्कर।* पंचायत मित्र राजीव कुमार मौर्य उम्र 38 वर्ष पुत्र राम किसुन मौर्य  निवासी ग्राम कलवारी खुर्द की मौके पर ही मौत।
 

News Image

नवचेतना संस्था के तहत ग्राम पंचायत खोराडीह में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस राजगढ़ मिर्ज़ापुर। ग्राम पंचायत खोराडीह में विश्व पर्यावरण दिवस पर नवचेतना संस्था के द्वारा के सानिध्य में 51 पौधे रोपित किए गए। और बचाने के लिए संकल्पित भी हुए। वही ग्राम प्रधान महेश प्रसाद जी के द्वारा लोगों को बताया गया की । पेड़ पौधे कम होने से मनुष्य और पशुओं के लिए अनेक प्रकार की बीमारीयां फैल रही है। और तापमान बहुत अधिक हो रहा है। बारिश भी काम हो रही है। इसलिए हम सभी लोग आज संकल्पित होते हैं। की साल में एक से दस पौधे और जब भी किसी भी परिवार में कोई बेटा या बेटी का जन्म होता हैं। एक एक पौधे अवश्य लगाएंगे और उसको समय समय पर खाद पानी देकर बचायेंगे । मौके पर सहेंदर मौर्या सतीश मिश्रा , मिंटू मिश्रा, संजय मास्टर पिंटू सिंह, राजेश, रविन्द्र कुमार पंचायक सहायक कर्मचारी राजकुमार गौतम, राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद मौर्या , उमेश मिथिलेश सत्यम, अनिल कुमार,और परियोजना हेड नन्दलाल सरोज आदि लोग मौजुद रहे। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

जल जीवन मिशन ग्राम पंचायत देवहट ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के लिए गोष्ठी की गई जिसमें गांव की महिला एवं पुरुष एकत्रित हुई ISA डॉक्टर MD विश्वकर्मा व टीम लीडर अरुणिका ने जल पर्यावरण की स्वच्छता के बारे में जानकारी दिया और नारा दिया कि पर्यावरण की करें सुरक्षा जीवे हजारो साल ग्राम प्रधान श्री कौशल गुप्ता ने बताया कि सभी लोग अपने अपने घर के सामने एक-एक पेड़ लगाए और पानी को व्यर्थ ना बहावे ज्योति सोनी ऊषा विद्या देवी राजकुमारी सुमन देवी कलावती मालती धनराजी शीतल कुमारी ममता देवी गुड्डी राजकुमार संजय सिंह

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.