हलिया में सिवान में दिखा मगरमच्छ!
बहादुर वनरक्षक नीटू शर्मा ने किया कमाल!
अकेले ही मगरमच्छ को किया काबू और फिर छोड़ जलाशय में
आज सुबह तकरीबन 6:00 के आस पास प्राथमिक विद्यालय मुड़पेली पिपरा के पास मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग की टीम के साथ वन रक्षक नीटू शर्मा ने उसे पड़कर काबू में करते हुए अथवा बैराज में छोड़ दिया है, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई है।
प्रेस नोट पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस/प्रशासन के अधि0/कर्म0गण की ब्रीफिंग कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश — आज दिनांकः 03.06.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” व जिलाधिकारी मीरजापुर "प्रियंका निरंजन" द्वारा दिनांकः 04.06.2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक में मतगणना की ड्यूटी में लगे पुलिस/प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में मतगणना को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करते हुए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है । इसके अतिरिक्त पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भी ड्यूटी विभिन्न प्रकार के बैरियर, मतगणना स्थल के मुख्य द्वार, अऩ्य द्वार , इनर कार्डन, आउटर कार्डन, आइसोलेशन कार्डन ,मतगणना टेबल ,कंट्रोल रूम, मीडिया रूम, प्रत्यासी एवं एजेन्ट गैंगवे तथा रिजर्व आदि में लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किया गया है । ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/मतगणना स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । यह भी निर्देश दिये गये कि मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये । निर्वाचन मतगणना डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ मतगणना को शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायेंगे ।
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगा आग लाखों का सामान जलकर राख राजगढ़ मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में रात्रि लगभग 11:00 राम मूरत चौहान के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गईl सभी लोग घर के बाहर सोए थे जब घर में से तेज धुआ निकलने लगा तो राम मूरत चौहान का नींद खुला घर में देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया आस-पास के लोगों को पहुचने के पहले ही घर में रखा खाने पीने का खाद्यान्न चावल, गेहूं ,कपड़ा जलकर राख हो गयाl जिसमे घर में कुछ नहीं बच पाया ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य एडवोकेट ने पहुंचकर हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
मृतक नंदलाल के मौत के बाद बिजली विभाग जागा। पड़री। पड़री थाना क्षेत्र के भोजपुर पहाड़ी के भरूहिया गांव में शुक्रवार को शाम 6 बजे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय नंदलाल उर्फ नंदू पुत्र बोदल की मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि खेत में हाई टेंशन तार काफी नजदीक से लटक रहा था जिस पर कई बार शिकायत अवर अभियंता शम्भूनाथ से की गई लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ने ध्यान नही दिया। अगर विभाग लटकते तार को टाईट कर देता तो मेरे पति नंदलाल उर्फ नंदू की जान नही जाती । विभाग के कर्मचारी व अधिकारी द्वारा नंदलाल की मौत हो जाने के बाद लटकते तार को टाईट किया गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.