लखनऊ
C.M. की बड़ी कार्रवाई की चेतावनी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और पूछा इतना बिजली के लिये क्यों बवाल मचा है,
इंजीनियरों को निलंबित कर पल्ला झाड़ रहे आई ए एस, निदेशकों से पूछा जब ट्रांसफॉर्मर से लेकर केबल तक सीधे MD खरीद रहे हैं तो फिर इंजीनियर कैसे जिम्मेदार हुए ? कटौती तुरंत रुके वरना बड़ी कार्रवाई होगी !!
जिगना। थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गाँव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर रविवार की शाम पांच बजकर 30 मिनट पर दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत। चालक व दो सवार गंभीर रूप से घायल। डिटेल भेज रहे हैं।
बोलेरो के धक्के से बाइक सवार घायल पड़री । पड़री थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कपसौर गांव के पास राजपूत ढाबा के सामने बोलेरो के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार सनोज उम्र 40 वर्ष पुत्र भिखारी निवासी ढलवे थाना बबुरी जिला चंदौली पत्नी कुसुम उम्र 38 वर्ष व तीन बच्चे सुजीत 2 वर्ष, अजीत 3 वर्ष, एवं सुंदरी 5 वर्ष के साथ घर से दाती बंधवा अपने साढ़ू के घर किसी प्रयोजन में जा रहे थे कि जैसे ही कपसौर गांव के पास राजपूत ढाबा के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस की मदद से पीएचसी पड़री लाया गया जहां सभी की हालत गंभीर देख मंडली अस्पताल रेफर कर दिया गया है तथा सुजीत 2 वर्ष की हालत नाजुक बताई गई।
पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा- PoK हमारा नहीं है, इस्लामाबाद HC ने पूछा- फिर विदेशी जमीन पर क्यों तैनात किए सैनिक? पाकिस्तान ने पीओके को लेकर खुद की ही पोल खोल दी है। दरअसल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पाकिस्तान के एक सरकारी वकील ने ही चौंकाने वाला दावा किया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है, जिस पर अब उसने बड़ा बयान दिया है। भारत इसे अपना अभिन्न अंग मानता है। फेडरल प्रॉसिक्यूटर जनरल (सरकारी वकील) इस्लामाबाद से अगवा कवि अहमद फरहाद को लेकर सरकार का बचाव कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा कि वो 'आजाद कश्मीर' में 2 जून तक रिमांड पर रहेंगे। सरकारी वकील ने कहा कि उसे इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि आजाद कश्मीर हमारा नहीं बल्कि एक विदेशी क्षेत्र है। हाईकोर्ट भी सरकारी वकील के दावे पर हैरान हुआ और उसने कहा कि अगर "आजाद कश्मीर" एक विदेशी क्षेत्र है, तो फिर पाकिस्तानी रेंजर्स यहां पाकिस्तान से कैसे प्रवेश कर गए। पाकिस्तानी पत्रकार ने इस दावे पर नाराजगी जताई है और कहा कि ये दावा न्यायिक प्रणाली और 'आजाद कश्मीर' की स्थिति पर कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आजाद कश्मीर हमारा नहीं है तो पाकिस्तान को एक विदेशी क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती और प्रशासन का अधिकार कैसे मिला।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.