पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा पीएसी बल के साथ थाना कछवां व थाना जिगना के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया भ्रमण /फ्लैग मार्च, आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का दिया गया संदेश
30/31.05.2024
मीरजापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्विघ्न रुप से भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना कछवां व थाना जिगना के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण व फ्लैग मार्च/ किया गया । उक्त भ्रमण/ फ्लैग मार्च के दौरान थाना स्थानीय पुलिस बल एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं पीएसी बल द्वारा संयुक्त रूप से सर्किल सदर के थाना कछवां व सर्किल लालगंज के थाना जिगना के विभिन्न क्षेत्र के सामप्रदायिक, राजनैतिक, संवेदनशील, क्रिटिकल/बल्नरेबिल से चिह्नित क्षेत्रों, बाजारों/भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं नक्सल क्षेत्र के गांवों में भ्रमण/ फ्लैग मार्च किया गया । जहाँ अराजक/असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कड़ी कार्यवाही का संदेश दिया गया वहीं आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया ।
उक्त भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक कछवां , प्रभारी निरीक्षक जिगना व भारी संख्या में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं पीएसी बल तथा अन्य पुलिस के कर्मचारीगण उपस्थित रहें
पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण करती जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार।
जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव में ड्युटी पर आए 05 होमगार्ड जवानों की मौत,भीषण गर्मी लू लगने के कारण हुई होमगार्ड जवानों की मौत,पोलिंग पार्टी रवाना करते समय गस्त खाकर गिरे कई हॉमगार्ड और कर्मचारी,भीषण गर्मी में चुनाव को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, जिलाधिकारी सहित प्राचार्य मेडीकल कॉलेज पहुंचे अस्पताल, ईलाज के लिऐ बेहतर व्यव्स्था देने के निर्देश।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, सामाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप, सपा प्रत्याशी रमेश बिंद के समर्थकों पर लगाया वोटरों में शराब, पैसा बाटने का आरोप, नगर सहित अलग अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं पर शराब पैसा बाटने का आरोप, कुल 13 सपा नेताओं की कि नामजद शिकायत, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह का शिकायती पत्र खूब हो रहा वायरल, शिकायत पर सपा नेताओं ने ली चुटकी बोले बीजेपी को सता रहा हार का डर, जिलाध्यक्ष सपाइयों को कर रहें डराने धमकाने का काम, जब नही बनी बात तो प्रशासन को आगे कर बना रहें दबाव।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.