Filter News

पाकिस्तान में माफी मांगने का सिलसिला हुआ शुरू ्््््््््््

पाकिस्तान में माफी मांगने का सिलसिला हुआ शुरू ्््््््््््
पाकिस्तानी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कारगिल युद्ध के बारे में मांगी माफी ्््््््््््््््््््
भारत के धैर्य का परिणाम मिलना अब शुरू हो गया है किसी का खराब दिमाग कैसे ठीक किया जाता है यह काम वर्तमान सरकार बड़ी अच्छी तरह कर रही है इसी का परिणाम है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कारगिल युद्ध को लेकर माफी मांगी है यह स्वीकार किया की उस समय के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तान गए थे जिससे दोनों देशों के संबंध सुधर सके लेकिन जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के पीठ में छूरा   मारा और कारगिल युद्ध कर लिया
यह तो पहली बार माफी मांगी है पाकिस्तान  ने अनगिनत अपराध किया है कुछ अपराध तो ऐसे हैं जो इंसानियत को तार तार कर देते हैं गैर मुसलमानों के प्रति नफरत जुनून जिहाद जबरदस्ती धर्म परिवर्तन बहुत ढेर सारे अमानवीय अपराध किए हैं
बहुत ढेर सारे गलतियों की माफी मांगनी  है 
पाकिस्तान अपने जन्म से ऐसे आईडियोलॉजी के कु चक्र में फंस गया जहां से उसके टूटने बिखरने का मार्ग प्रशस्त होता है सियासत में मजहब ने ऐसा खेल खेला  की पुरा पाकिस्तान ही जहरीला हो गया इंसानियत की धज्जियां उड़ाई गई 
दुर्भाग्य पाकिस्तान के भाग्य में है बिखरना टूटना उसके भाग्य में है क्योंकि मजहब के आधार पर कोई मुल्क  स्थाई नहीं होता उसके लिए कल्चर होना बहुत जरूरी है पाकिस्तान की जो संस्कृति है उसे वह मानता नहीं है जो नहीं है और ना ही होने वाला है उसके पीछे भाग रहा है पहचान का संकट पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.