News Express

 वर्तमान में प्रचलित लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण के अन्तर्गत दिनांक 01.06.2024 को जनपद मीरजापुर में भी मतदान होना प्रस्तावित है

मीरजापुर पुलिस
-प्रेस नोट-
दिनांकः29.05.2024
रुट डायवर्जन
               वर्तमान में प्रचलित लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण के अन्तर्गत दिनांक 01.06.2024 को जनपद मीरजापुर में भी मतदान होना प्रस्तावित है । दिनांक 31.05.2024 को ही पोलिंग पार्टियां राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ तिराहा से ईवीएम के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर रवाना होगीं तथा बाद समाप्त मतदान दिनांक 01.06.2024 को पालीटेक्निक कालेज में ही बने स्ट्रांग रुम में ईवीएम मशीनो को जमा किया जायेगा । इस कारण नटवां तिराहा से शीतला मन्दिर बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज से बथुआ तिराहा, समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ मतदान सम्बन्धी अनेक वाहनों के आवागमन से हैवी ट्रैफिक होने की सम्भावना है ।  
    आमजनमानस को सुगम यातायात प्रदान करने व पोलिंग पार्टिंयों को बूथो पर सुगमता से रवाना किये जाने व बाद समाप्त मतदान ईवीएम मशीनो के स्ट्रांग रुम में जमा होने के समय सुगम/सुदृढ़ यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत डायवर्जन किया जायेगा—
1-दिनांक 30.05.2024 को प्रातः06.00 बजे के बाद से दिनांक 02.06.2024 को रात्रि 22.00 बजे तक भारी वाहनो का शहर मीरजापुर में प्रवेश वर्जित रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार के भारी वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन, डीसीएम व खाली भारी वाहन  किसी को भी सम्बन्धित नो-एन्ट्री प्वाइंटो से शहर क्षेत्र में प्रवेश नही दिया जायेगा और पूर्व की भाँति डायवर्ट किया जायेगा। 
2-भारी वाहनो का डायवर्जन दिनांक 30.05.2024 को 06.00 बजे से दिनांक 02.06.2024 को 22.00 बजे तक लगातार डायवर्जन/नो-एन्ट्री लागू रहेगा।
3- नटवा तिराहे से बथुआ तिराहा की तरफ सिर्फ हल्के चार पहिया वाहन/दो पहिया वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा। तीन पहिया( आटो/ई-रिक्शा) को शास्त्री ब्रिज से जान्हवी तिराहा इमामबाड़ा होते हुवे शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा। सभी प्रकार की रोडवेज बसों/प्राइवेट बसों को नटवा तिराहा से गैपुरा चौराहा, विजयपुर, लालगंज, बरकछां,मुहकोचवां, राबर्ट्सगंज तिराहा होते हुवे शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा।
4-समोगरा बाई-पास से बथुआ तिराहे की तरफ सिर्फ दोपहियां वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा। अन्य सभी वाहनों को समोगरा बाई-पास से बरकछां, राबर्ट्सगंज तिराहा  होते हुवे शहर की तरफ प्रवेश दिया जायेगा।
5- किसी भी लिंक रोड से गांधीघाट पुलिया पहुंच कर बथुआ की तरफ जाने वाले सभी वाहनो को लोहंदी महावीर मन्दिर होते हुवे सबरी चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
6-राबर्ट्सगंज तिराहे से बथुआ तिराहे की तरफ केवल हल्के चार पहिया/दो पहिया वाहनों की ही प्रवेश दिया जायेगा।अन्य सभी वाहनों को (रोडवेज/प्राइवेट बस/आटो/ई-रिक्शा) को बरौधां कचार होते हुए शहर की तरफ व मुहकोचवां बरकछां की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
7- रतनगंज से पथरहिया ओवर ब्रिज होते हुवे बथुआ तिराहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के तीन/चार पहिया वाहनों को रतनगंज से संगमोहाल होते हुवे रोडवेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
8- नटवा से बथुआ होते हुवे पालीटेक्निक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो को सेप्टनमील होते हुवे राबर्ट्सगंज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
9- राबर्ट्सगंज तिराहा की तरफ से बथुआ तिराहा होते हुवे पालीटेक्निक की तरफ जाने वाले वाहनों को बथुआ तिराहा से नटवा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
10- गांधीघाट पुलिया से पालिटेक्निक की तरफ व बथुआ तिराहा से पालिटेक्निक की तरफ सिर्फ चुनाव सम्बन्धी वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा।
11-प्रयागराज से वाया विन्ध्याचल ,नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा होकर रोडवेज बस स्टैण्ड आने वाली रोडवेज बसो को गैपुरा चौराहा से वाया लालगंज,बरकछा,राबर्ट्सगंज तिराहा से रोडबेज स्टैण्ड जाने की अनुमति होगी। इसी प्रकार वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जो वाया शास्त्री ब्रिज ,नटवा तिराहा ,बथुआ तिराहा होकर रोडवेज बस स्टैण्ड आती है उनके लिए वाया पक्कापुल चुनार,बरकछा,राबर्ट्सगंज तिराहा से रोडवेज बस स्टैण्ड मीरजापुर व शास्त्री ब्रिज ,नटवा तिराहा ,गैपुरा चौराहा, लालगंज, बरकछा राबर्ट्सगंज तिराहा होते हुए रोडबेज बस स्टैण्ड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
12-रोडवेज बस स्टैण्ड मीरजापुर से प्रयागराज की तरफ जाने वाली बसों को रोडवेज से  राबर्ट्सगंज तिराहा, बरकछा,लालगंज ,विजयपुर ,गैपुरा चौराहा से प्रयागराज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
13-रोडवेज बस स्टैण्ड से वाराणसी की तरफ जाने वाली बसों को रोडवेज स्टैण्ड ,राबर्ट्सगंज तिराहा,बरकछा, चुनार पक्का पुल होकर वाराणसी या तो रोडवेज से बरकछा, लालगंज,विजयपुर, गैपुरा से नटवा वाया शास्त्री ब्रिज वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
14-रोडवेज बस, तीन व चारपहिया वाहनो पर लगा ये प्रतिबन्ध दिनांक- 31.05.2024 को प्रातः 06.00 से 17.00 बजे तक व 01.06.2024 को सायं 17.00 बजे से पोलिंग पार्टियो के ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में जमा करने तक लागू होगा ।
15- उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बलेंस, पुलिस, अग्निशमन,आदि इमरजेंसी वाहन  मुक्त होंगे।
आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.