ग्रामीणों के विरोध पर पहुंचे अधिकारी।
जीवन जोखिम में डालकर रेलवे क्रासिंग से आवागमन कर रहे ग्रामीण।
अंडरपास बनाने की कर रहे मांग।
राजगढ़।
राजगढ़ चौखडा मार्ग पर जान जोखिम डालकर रेलवे लाइन पार कर आवागमन कर रहे दर्जनों गांव के लोगो द्वारा अंडरपास बनाने की मांग की जा रही हैं। ग्रामीणों की समस्या को लेकर हिंदुस्तान अखबार अपने 28 मई के अंक में पेज संख्या चार पर रेलवे क्रासिंग निर्माण की मांग को लेकर रेल ट्रैक पर किया प्रदर्शन नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था।हिंदुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गई खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजकर ग्रामीणों को संतुष्ट करने का निर्देश दिया था।जिससे मौके पर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी वर्षों से चली आ रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा किया।जिसपर राजस्व अधिकारियों की टीम ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मड़िहान अमर बहादुर,मड़िहान तहसीदार संजीव यादव,खंड विकास अधिकारी रमाकांत,सहित दर्जनों कसर्मचारी मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.