News Express

भीषण गर्मी में बिजली रही नदारत तड़पते हुए अंधेरे में रहे क्षेत्रवासी

भीषण गर्मी में बिजली रही नदारत तड़पते हुए अंधेरे में रहे क्षेत्रवासी
महिलाओं और मासूम बच्चों का रहा बुरा हाल
ड्रामड गंज
क्षेत्र के दर्जनों गांव क्षेत्र इस भीषण गर्मी में पूरा दिन सारी रात तड़पते हुए करवट बदलते हुए रात गुजारी प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दिन के 10:00 बजे के बाद बिजली गई तो सारी रात नहीं आई दिन किसी तरह से गुजर गया लोगों ने सोचा की रात में बिजली आ जाएगी तो सुगमता के साथ रात गुजरेगी मासूम बच्चे महिलाएं सारा दिन गर्मी भीषण गर्मी से तड़पते रहे हाथ के पंखे से किसी तरह दिन गुजरा लेकिन रात में मच्छरों का प्रकोप के साथ तड़पते करवट बदलते कठिन रात गुजरी बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी गैर जिम्मेदारी का परिचय देते हुए फोन का स्विच ऑफ रखा बिजली कब आएगी और कब तक जनता इस भीषण गर्मी  का प्रकोप सहन करना पड़ेगा इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है
 

अ नियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौत ड्रामड ग॓ज ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसुहारा में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैकर चालक दिनेश कोल पुत्र छोटेलाल कोल उम्र-25 वर्ष निवासी ग्राम जयकर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर घायल हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष हलिया मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा दिनेश कोल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । थाना हलिया पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से मचा सनसनी जिगना। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव के पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर मंगलवार की शाम सात बजे वृद्ध का उतराया शव देख मल्लाहों ने आस-पास के लोगों को दी। गांव के ही किसी मांझी की सूचना पर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ समय बाद ही जिगना पुलिस दलबल समेत गंगा घाट पहुंच कर शव कब्जे में लेकर आस-पास के लोगों से पहचान कराई। पहचान ना होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि तकरीबन 75 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो पा रही है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। और आशंका जताई कि गर्मी से बेहाल वृद्ध स्नान करने के दौरान गंगा में डूब गया होगा।

हलिया थाने पर डेट 150 के आसपास आदिवासी बिरादरी के लोग! हंगामा जारी व्यक्ति की पीट कर हुई थी हत्या नहीं दर्ज हुआ FIR हलिया थाना अंतर्गत एक कोल बिरादरी के व्यक्ति की पीट कर हुई थी हत्या! एक व्यक्ति ट्रैक्टर से जा रहा था तभी दुपहिया में टक्कर हो गया इसके बाद इकट्ठा लोगों ने उक्त व्यक्ति की हत्या कर दी! मौके से दुपहिया वाहन बरामद किया गया था लेकिन पुलिस ने उसे बाद में छोड़ दिया! इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना घेर लिया है स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुका है! सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर! राम त्रिपाठी दुर्लभ ✍✍⭐

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.