Filter News

दिल्ली का साक्षी हत्याकांड ्््््््

फिल्टर न्यूज़
दिल्ली का साक्षी हत्याकांड ्््््््
हैवानियत दरिंदगी की इंतहा आरोपी के मानसिकता की समीक्षा
समाज की संवेदनहीनता की समीक्षा ्््््््््््््
इस समय लगभग पूरे देश में दो तरह की घटनाएं लगातार घट रही है पहला गैर मुस्लिम लड़कियों की हैवानियत की हद को लांघता हत्या कांड और दूसरा नाम बदलकर गैर मुस्लिम विशेषकर हिंदू लड़कियों महिलाओं के साथ यौन अपराध ब्लैकमेल जैसी घटनाएं और यदि कोई मुस्लिम लड़की किसी हिंदू दोस्त के साथ कहीं जा रही है तो उसे रोककर मुस्लिम लड़की के साथ मारपीट करना लड़के को मारना पीटना और हिंदू लड़के के साथ घूमने फिरने के लिए मना करना
रहा प्रश्न दिल्ली की रहने वाली नाबालिक 16 वर्षीय साक्षी की हत्या लगभग 20 वर्षीय साहिल खान ने मारते मारते मार डाला सवाल हत्याकांड का नहीं है लेकिन जिस दरिंदगी जिस हैवानियत के साथ हत्या हुई इस मानसिकता के रिसर्च की आवश्यकता है इस तरह का माइंडसेट कैसे तैयार होता है ऐसे लोग किस फैक्ट्री से तैयार होते हैं क्या ऐसे दरिंदों को इंसान कहा जा सकता है यह एक प्रश्न चिन्ह है इन्हें कहां से प्रेरणा मिलती है जहां से ऐसे जघन्य अपराध होते हैं निश्चित रूप से ऐसी विकृत मानसिकता का अध्ययन गहन अध्ययन अति आवश्यक है 
समाज का ताना-बाना किस तरह संवेदनहीन हो गया है इसकी भी बानगी यह हत्याकांड है लोग गली से आ जा रहे हैं और हत्यारा एक नाबालिक लड़की की हत्या कर रहा है उसे मारते मारते मार डालता है लोग आते जाते संवेदनहीन देखते हुए आ जा रहे हैं यह संवेदनहीनता क्या वर्तमान समाज को मानव समाज सभ्य समाज संवेदनशील समाज कहा जा सकता है यह भी एक रिसर्च का प्रश्न है जिस पर गहन अध्ययन की आवश्यकता है
अपराधी हाथ में कलावा गले में रुद्राक्ष की माला और ऐसा जघन्य हत्याकांड क्या हुआ अभी एक लव जिहाद है तमाम ऐसी मिलती-जुलती घटनाएं किस मानसिकता को दर्शाता है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.